सफल लोग सोने से पहले व्हाट्सएप्प नही चलाते बल्कि यह काम करते है

0

जिंदगी में आपको सफल होने है तो मेहनत करना पड़ेगी लेकिन आपको उन लोगो के साथ भी रहना पड़ेगा जो सफल है यदि आप सफल व्यक्ति के साथ रहते तो  \हमेशा ही वह आपको मोटीवेट करेगा और टिप्स देगा.

आप यह तो सुना होगा की सफल होने केलिए सुबह उठाना जरुरी है लेकिन आपने यह नही सुना होगा सफल लोग रात में क्या करते है अगर आप सोचते है वो भी आपकी तरह सोशल मीडिया का प्रयोग करते है तो आप गलत सोच रहे है आइये जानते वह सोने से पहले क्या करते है.

एक घंटे तक पढ़ना-:

successful people do this special work before sleeping

सोने से पहले पहले एक घंटा किताब पढना जरुरी रहता है इसे न केवल दिमाग की कसरत होती बल्कि दिमाग तिर्व गति से काम करता है माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के बिल गेट्स भी सोने से पहले एक घंटा किताब पढ़ते हैं

टहलना-:

successful people do this special work before sleeping

आप तो जानते ही होंगे टहलना हमारे शरीर के लिए कितना जरुरी है भले आपको सुबह टाइम नही मिलता तो रात में खाना खाने के बाद जरुर टहलने जाए इसे आपका तनाव दूर होगा दिमाग की रचनात्मक भी बनी रहती है.

मोबाइल से दूर रहना-:

successful people do this special work before sleeping

दिन भर आप काम करते बहुत थक जाते है और ऐसे में आप मोबाइल में फेसबुक या दूसरी चीजे चला कर अपना टाइम व्यर्थ करते है ऐसा नही की यह जरुरी नही है आपके मनोरंजन के लिए जरुरी है लेकिन एक दम घुसे रहने से सेलफोन की तेज रोशनी दिमाग पकर असर कर नींद की प्राकृतिक प्रक्रिया को बाधित करती है

मेडिटेशन-:

successful people do this special work before sleeping

कई सफल लोग रात में सोने से पहले मेडिटेशन करते है एक सर्वे के दौरान पता चला की चिंता अवसाद जैसी दिक्कतें कम हो जाती हैं और इससे दिमाग बिकुल सवस्थ रहता है और तनाव मुक्त रहता है.

अगले दिन की योजना बनाना-:

successful people do this special work before sleeping

सफलता हासिल करना है तो मोबाइल छोड़ कर आप ये सोचे की कल कैसे काम करना है सोने से पहले थोडा सोचे और एक डायरी में लिख ले कल क्या काम करना है इसे आपका काम आसान हो जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.