85 भाषाओं में गाना गाने वाली सुचेता सतीश अब है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में

0

आपने सिंगरों को दो या तीन भाषाओं में गाने गाते सुना होगा और शायद् देखा भी होगा लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि कोई इंसान 80 भाषओं में भी गाना गा सकता है वो भी पूरे सुर और लय के साथ. ऐसे ही भारत की 12 साल की लड़की ने यह कारनामा कर दिखाया है और उस लड़की का नाम सुचेता सतीश है वह 80 भाषाओं में गाने गा सकती हैं.

सुचेता सतीश :-

सुचेता सतीश केरल की रहने वाली है. वह एक भारतीय लड़की है. वह दुबई के इंडियन हाई स्कूल में 7वीं क्लास में पढ़ती है. सुचेता के पिता जापान में त्वचा रोग विशेषज्ञ हैं.

80 भाषाओं :-

सुचेता सतीश 10-12 भाषाए में नहीं गाती है. बल्कि वह 80 भाषाओं में गाना गाती हैं. अब वह 5 और अलग भाषाए में गाने की तैयारी कर रही है. सुचेता ने 1 साल में 80 भाषाओं में गाना सीखा है और उन्होंने अपना पहला गाना जापानी भाषा में गाया था.

ज्यादा मुश्किल :-

सुचेता को सबसे ज्यादा मुश्किल तो जर्मन, फ्रेंच और हंगरियन भाषा को सीखने में आई और उनके गीतों में आई. लेकिन उन्हें विदेशी भाषा का गीत सीखने में केवल दो घंटे का समय लगा. अगर गाने का उच्चारण आसान रहता है, तो वह उसे और भी जल्दी सीख जाती हैं.

स्कूल के प्रतियोगिता :-

सुचेता सतीश ने मलयालम, हिंदी और तमिल भाषा में भी गाना गाती रहती है. वहीं स्कूल के प्रतियोगिता में वह अंग्रेजी गाने भी गा चुकीं है. लेकिन पिछले साल से उन्होंने विदेशी भाषाओं में गाना शुरू किया.

रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश :-

इस साल 29 दिसंबर को होने वाले एक कंसर्ट में सुचेता सतीश 85 भाषाओं में गीत गाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करने जा रही है.

फिलहाल :-

फिलहाल सबसे ज्यादा भाषाओं में गाना गाने का गिनेस वल्र्ड रेकॉर्ड आंध्र प्रदेश के केसिराजू श्रीनिवास के नाम है. सन 2008 में श्रीनिवास ने गांधी हिल में 76 भाषाओं में गाना गाकर यह रेकॉर्ड अपने नाम किया था.

Source

Leave A Reply

Your email address will not be published.