दर्जी के बेटे को मिली 19 लाख रुपये सालाना पैकेज वाली जॉब, बदल गयी किस्मत

0

जीतते वही है जिनके सपनो में जान होती है पंखो से कुछ नही होता होसलो से उड़ान होती है ऐसा ही कुछ एक दर्जी के बेटे ने कर दिखाया है कुछ ऐसा कर दिया की साल भर में लखपति बन गया जी हाँ, वही दर्जी जो आपके कपड़े आल्टर करता है तो कभी नए सिलता है.

हम बात करे रहे जस्टिन फ़र्नांडिस नाम के युवक की जिसे हैदराबाद की एक कंपनी ने सालाना 19 लाख रुपये का पैकेज ऑफ़र किया है यह कुछ करिश्मे से कम नही है आईआईएम-नागपुर के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है जिसे इतना बड़ा सैलरी पकेज मिला.

आईआईएम में रकार्ड बनाया-:

tailor son jastin bags highest pay at IIM Nagpur

आईआईएम से ग्रेजुएट जस्टिन फ़र्नांडिस को ये ऑफ़र Value Labs नाम की कंपनी में Associate Director की जॉब के लिए मिला जानकारी के अनुसार आईआईएम में इतना बड़ा सैलरी पकेज अब तक किसी को नही मिला.

बाकी छात्रों के लिए प्रेरणा बने-:

जस्टिन एक मध्यवर्गीय से तालुक रखते है उनकी क्लास में बढ़े घर के बच्चे पढने आते थे लेकिन गरीबी के कारण उनका पढाई के प्रति जजबा कम नही हुआ वह बाकी छात्रों के लिए प्रेरणा बन चुके है उन्होंने साबित कर दिया की पैसा ही सब कुछ नही होता.

घर चलाना हो गया था मुश्किल-:

इनके पिता दर्जी और दादाजी भी दर्जी थे पिता ने भी यह पेशा अपना लिया लेकिनजैसे-जैसे मार्केट में रेडीमेड कपड़ो का चलन बढ़ता गया वैसे ही उनके घर की हालत ख़राब होती गयी जिसे घर चलाना मुश्किल हो गया फिर परिवार का पेट भरने के लिए सरकारी स्कीम्स और राशन का मोहताज होना पड़ा.

स्कॉलरशिप के बदौलत ली डिग्री-:

जस्टिन की बुआ भली भाती जानती थी अगर कोई परिवार की गरीबी मिटा सकता है वो जस्टिन और अच्छी शिक्षा है इसलिए उन्होंने जस्टिन और उसकी बहन दोनों की पढाई जारी रखी जस्टिन ने स्कॉलरशिप के बदौलत बी-टेक की डिग्री हासिल की फिर आईआईएम से MBA किया पास होने के बाद सॉफ़्टवेयर कपंनी में काम किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.