जो व्यक्ति एक कट्टर नक्सली था आज फिल्मी इंडस्ट्रीज में जाने जाते है डिस्कों डांसर के नाम

0

जब बात 80 के दशक की जाए तो बॉलीवुड के इस कट्टर नक्सली हीरो का नाम सबसे ऊपर आता है। जो एक स्ट्रीट डांसर से सुपरस्टार बने है लेकिन यह फिल्मों में आने से पहले वे नक्सली हुआ करते थे वे मार्शल आर्टस में ब्लैक बेल्ट भी हैं यही कारण है कि फिल्मों के एक्शन दृश्यों में वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाते हैं हम बात कर रहे है मिथुन चक्रवर्ती की जिन्होंने अपने डांस और एक्टिंग से सभी दशकों के दिलो को जीत लिया है जिनका असली नाम गौरांग चक्रबर्ती है तो आइये जानते इनके नक्सली होने से डांसर तक के सफ़र के बारे।

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म :

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को कोलकता में हुआ उनके बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती है उन्होंने कोलकता  से ही विख्यात स्कॉटिश चर्च कॉलेज से रसायन विज्ञान में BSc स्नातक की डिग्री हासिल की लोग उन्हें प्यार से ‘मिथुन दा’ भी कहते हैं।

कट्टर नक्सली :-

यह बात बहुत ही कम लोग जानते होगे कि मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में प्रवेश करने से पहले एक कट्टर नक्सली हुआ करते थे लेकिन उनके परिवार को कठिनाइयों का सामना तब करना पड़ा जब उनके एकमात्र भाई की मौत दुर्घटनावश बिजली के करंट लगने से हो गयी। इस घटना के बाद मिथुन अपने घर-परिवार में लौट आए और नक्सली आन्दोलन से खुद को हमेशा के लिए अलग कर लिया था।

डांसिंग स्टाइल :-

शुरुआत के कुछ सालों में ही फाइट सीन और डांस सीन के लिए मिथुन चक्रवर्ती को बहुत लोगों ने पसंद किया फिल्म डिस्को डांसर ने उन्हें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज का सबसे पहला डांसिंग स्टार बना दिया और उनके डांसिंग स्टाइल ने भारत के हर देश और गांव की गली-कूचों में धूम मचा दी।

मिथुन चक्रवर्ती की शादी :-

मिथुन ने भारतीय अभिनेत्री योगिता बाली से शादी की और उनके चार बच्चे, तीन बेटे और एक बेटी के पिता हैं कहा जाता है कि मिथुन का संबंध उस समय की मशहूर अभिनेत्री श्री देवी से भी था और यह अफेयर काफी लंबे समय तक अखबारों और मैगजीन्स में छाया रहा था मिथुन मोनार्क ग्रुप के भी मालिक हैं जो अस्पताल और शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक सेवा प्रदान करते है।

करियर की शुरूआत :-

मिथुन दा ने अपने फिल्म करियर की शुरूआत फिल्म मृगया से की थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था. अंत में उन्हें बड़ी सफलता म्युजिकल फिल्म डिस्को डांसर से मिली यह फिल्म अपने संगीत की वजह से एक बड़ी हिट हुई और आज भी यह पसंद की जाती है।

फिल्म पुरस्कार :-

मिथुन चक्रवर्ती ने तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो बार फिल्म फेयर पुरस्कार, दो बार स्टारडस्ट अवॉर्ड तथा एक बार स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी प्राप्त किया, परंतु उनकी पहचान उनकी अलग ढंग से चलने की स्टाइल, डांस में महारथ और फाइटिंग सीन को लेकर सदैव लोगों के दिलो दिमाग पर बनी रही।

डांस शो :-

पिछले कुछ वर्षों से जी टीवी में आने वाले फेमस डांस शो ‘डांस इंडिया डांस’ में मिथुन चक्रवर्ती महागुरु (ग्रैण्डमास्टर) के रूप में भी दिखाया गया है जिसमे बहुत से लोग नही जानते होगे कि यह शो उन्ही की अवधारणा है और इस शो से सभी लोगों के दिलों में छा गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.