प्यार से भाईजान के नाम से पहचाने जाने वाले सलमान खान की लाइफ से जुड़ीं ये कुछ महत्वपूर्ण बातें

0

सलमान खान बॉलीवुड़ के एक ऐसे सुपर स्टार जिनके होने से ही फिल्म हिट हो जाती है जिन्हें उनके फैन प्यार से कई नामों से पुकारते जैसे सल्लू भाई,भाईजान,दबंग आदि दुनिया में ऐसे बहुत कम लोगो होते है जिनकी सूरत और सीरत दोनों ही काबिलियत तारीफ होती है उन्ही मे से एक हमारे बॉलीवुड़ के सलमान भाईजान है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत कई छोटी- बड़ी फिल्मों से की और धीरे-धीरे अपने फैन फॉलोइंग की लिस्ट को बढ़ाते ही चले गए और आज इन्होने बॉलीवुड़ इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। तो आइये जानते है इनकी लाइफ से जुड़ीं महत्वपूर्ण बातों के बारे

अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान :-

सलमान का वास्तविक नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है इनका जन्म 27 दिसंबर 1965 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था इनके पिता सलीम खान एक फिल्म लेखक है और इनकी माता सुशीला चरक है पूर्व अभिनेत्री हेलन उनकी सौतेली माँ है सलमान के दो भाई है अरबाज खान और सुहेल खान इस के अलावा इनकी दो बहने भी है जिनका नाम अलवीरा एंव अर्पिता है सलमान ने अपनी शिक्षा सिंधिया स्कूल ग्वालियर से हुई जहाँ वह अपने भाई अरबाज के साथ पढ़ते थे इसके बाद आगे की पढाई सलमान ने मुंबई के बांद्र में स्थित सेंटस्टै निसलॉस से हाई स्कूल की पढाई की।

नोटों को जलाकर दिवाली मनाई :-

कुछ समय पहले सलमान खान ने कपिल शर्मा के शो में अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया था जिसे जान कर आप भी हैरान हो जाएगे जी हाँ उन्होंने किस्से में बताया की दिवाली के दिन वह पटाखे जला रहे थे उस समय सलमान ने यह सोचा की क्यों न कागज जलाई जाएं परन्तु उस टाइम उन्हें किसी भी तरह का कोई कागज नहीं मिला लेकिन टेबल पर कुछ पैसे दिखाई दिए तो उन्ही पैसों को कागज समझ कर जला दिए और वह पैसे उनके पिता की सैलरी के थे जैसे ही उनके पिता को पता चला तो उन्होंने सलमान को डाटने की बजाय उन्हें पैसो की कीमत समझाई।

सलमान का फिल्म कैरियर :-

सलमान खान ने अपनी फिल्म एक्टिंग की शुरुआत “बीवी हो तो ऐसी” से की जहाँ इनका किरदार एक सहायक कलाकार का रहा लेकिन इन्हें एक्टिंग और फिल्म की दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रियता इनकी पहली फिल्म “मैंने प्यार किया”से मिली जो हिन्दी सिनेमा की सबसे सुपरहिट फिल्म रही इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मे देनी शुरू कर दी जैसे की “हम आपके है कौन”,तेरे नाम, इस फिल्म से तो सलमान के फैन इतने दीवाने हो गए थे की उन्होंने सलमान की तरह ही अपने बालों की स्टाइल रखना शुरू कर दिया था।

कुछ कानूनी परेशानियाँ :-

करीब 2002 में सलमान खान पर कुछ क़ानूनी परेशानियाँ भी आई जहाँ पर उनकी कार मुंबई में एक बेकरी से टकरा जाने की वजह से सड़क की पगडण्डी पर सों रहे एक व्यक्ति की मौत हुई और अन्य तीन इस दुर्घटना से घायल हो गए जहाँ पर सलमान को लापरवाही से गाड़ी चलाने पर गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन बाद में उन्हें दोषी न पाकर छोड़ दिया गया।

सलमान के अपशब्द कहने पर विवाद :-

आप सब ने सलमान खान की सुल्तान फिल्म तो जरुर ही देखी होगी जोकि काफी हिट हुए थी लेकिन जब इस फिल्म की शूटिंग समाप्त हुई तो सलमान खान से मिडिया ने पूछा की कैसे रही उनकी इस फिल्म की शूटिंग उस टाइम सलमान ने उन्हें जवाब दिया की जिस तरह एक महिला का रेप होता है और वह पीड़ित होती है वही मेरे साथ इस फिल्म की शूटिंग के समाप्त के बाद हो रहा बस इस जवाब ने सलमान खान को कई तरह के विवादों में डाल दिया जिसके लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने सलमान को माफ़ी माँगने को कहा जिसके बाद में यह मामला मिडिया में काफी चर्चा में रहा।

सलमान की लव लाइफ :-

सलमान और एश्वर्या की फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” के बाद से इन दोनों की लव स्टोरी बॉलीवुड़ की वो प्रेम कहानी बन गई थी जिसे कभी कोई नहीं भूल सकता लेकिन जैसे हर लव स्टोरी में कोई न कोई ट्विस्ट होता है ठीक उसी प्रकार से इन दोनों की लव स्टोरी में भी  ट्विस्ट आगया और इन दोनों की लव स्टोरी अधूरी रह गई लेकिन इन दोनों का साथ भारतीय मिडिया जगत में काफी चर्चा में रहा ।

सलमान भाई की कुछ रोचक बातें :-

• सलमान बॉलीवुड के हीरो नही बल्कि निर्देशक बनाना चाहते थे परन्तु उनकी दमदार एक्टिंग को देखकर लोगो ने उन्हें हीरो बना दिया।

• सलमान के हाथ में अपने एक फिरोजी कलर का स्टोन ब्रेसलेट देखा होगा जो सलमान हमेशा ही पहन कर रखते है क्योकि उनका मानना है की यह उनके लिए बेहद ही लक्की ब्रेसलेट है।

• सलमान खान के अनुसार वह अपनी मज़बूरी में फटी जींस पहनते थे लेकिन उनके फैन ने उसे एक नया फैशन बना लिया।

• सलमान को 2004 में पीपुल मैगजीन ने बेस्ट लुकिंग मैंन इन द वर्ल्ड की लिस्ट में सातवाँ और भारत में पहला स्थान दिया है।

• सलमान खान की फिल्म दबंग-2 में आइटम सॉंन्ग में करीना कपूर ने पैसे नहीं लिए थे इस पर सलमान ने उन्हें एक BMW गिफ्ट की।

• इनकी फिल्म जय हो का एक पोस्टर सलमान ने खुद है पेंट किया क्योकि पेंटिंग करने का इनको बहुत शौक है।

• सलमान के नाम पर कोई भी ई-मेल अकाउंट नहीं है क्योकि वह ई-मेल के द्वारा बातचीत करने से परहेज करते है।

• सलमान खान के नाम पर मुंबई में एक रेस्टोरेंट बना है जिसका नाम भाईजान रेस्टोरेंट है।

• इनकी फिल्म “मुझसे शादी करोगी” में टॉवल डांस भी खूब पॉपुलर हुआ।

• सलमान की अधिकतर फिल्में ईद पर ही रिलीज होती है क्योकि वे इसे अपना लक्की डे मानते है।

• सलमान ने जब बिग बॉस रियलिटी शो को होस्ट किया तब उनकी होस्टिंग को लोगो ने बहुत ही पंसद किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.