तमिल के लोकप्रिय अभिनेता धनुष की कुछ जानने योग्य बातें

0

भारत में तमिल इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर अभिनेता धनुष जोकि अभिनय के साथ-साथ गीतकार, निर्माता, लिरिक्स राईटर है इनका असली नाम वेंकेटश प्रभु कस्तुरी राजा है जिन्हें मुख्य रूप से तमिल फिल्मों के लिए पहचाना जाता है लेकिन धनुष को अपने असली पहचान तब मिली जब उन्होंने “वाय दिस कोलावरी” सॉंग गाया क्योकि इस गाने ने यू-ट्यूब पर तो धूम मचा ही रखी थी साथ ही बच्चे और बड़े दोनों की जुबा पर यह सॉंग रहता था और यही नहीं बल्कि धनुष को 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार और 7 बार फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

धनुष की जानने योग्य बाते :-

• धनुष का जन्म 28 जुलाई 1983 को चैन्नई में हुआ धनुष के पिता जी कस्थुरा राजा फिल्मों के निर्देशक,निर्माता है।

• धनुष ने सलिग्रामम के साथिया मैट्रिकुलेशन स्कूल से किंडरगार्टन से 10वी की पढाई की इसके बाद में 12वी की पढाई के लिए वह अल्वार्थिरुनगर से के सेंट जोन्स मैट्रिकुलेशन स्कूल में एडमिशन तो ले लिया लेकिन किसी प्रॉब्लम की वजह से उन्हें चैन्नई के जेआरके मैट्रिकुलेशन स्कूल से 12वी की पढाई को पूरा करना पड़ा।

• धनुष फिल्मो में काम नहीं करना चाहते थे परन्तु उनके भाई सेल्वाराघवन ने धनुष को फिल्मो में अभिनय के लिए काफी जोर डाला गया तभी धनुष ने अपने कैरियर की शुरुआत अभिनेता के रूप में की।

• फिल्म थुल्लोवदो इलिमाई से अपने अभिनेता कैरियर को एक राह दी जोकि बेहद ही सफल साबित हुई और दर्शको ने इस फिल्म को खूब सराहा यह फिल्म धनुष के पिता में निर्देशन में बनी फिल्म थी।

• धनुष ने कई तमिल फिल्मों को खुद ही प्रोडक्शन कंपनी Wunderbar Films’ के द्वारा प्रोडूस भी किया है।

• धनुष की शादी रजनीकांत की बेटी एश्वर्या से 18 नवबंर 2004 में हुई इनके दो बेटे भी जिनका नाम यात्रा और लिंगा है।

• धनुष की सबसे सुपर हिट फ़िल्में आढू ओरु काना कालम,पोल्लाधवन,कुसेलन ,कुट्टी ,आदुकलम, सीडन, वेंघई ,एथिर नीचल, रांझणा , मरयां , शामिताभ, अनेगन , वाई राजा वाई , मारी , कोड़ी , पॉवर पांडी और वादा चेन्नई आदि।

• बॉलीवुड फिल्मों में धनुष ने अमिताभ बच्चन के साथ में शमिताभ मूवी में शानदार काम किया और रांझणा जैसी सुपर हिट फिल्म में भी अपना जबरदस्त अभिनय प्रस्तुत किया।

• फिल्म पॉवर पांडी में धनुष ने कैमियां की भूमिका निभाई जिसे खुद धनुष ने ही निर्देशित किया था।

• अदुकुलम फिल्म के लिए धनुष को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया है।

• धनुष का “वाय दिस कोलावरी” सॉंग के लिए उस वक्त में 100 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिले थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.