खिलाडी से कॉमेडियन के बाप कहलाने तक अक्षय का यह अनोखा सफ़र

0

ज्यादातर लोगों फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत अजमाते है. लेकिन हजारो-लाखों लोगों में से केवल एक ही इंसान का हीरो बनने का सपना पूरा होता है. वही शख्स अक्षय ही है जो खिलाड़ी बनकर निकले है. अक्षय बॉलीवुड के वही खिलाड़ी है. जो की उनकी जिंदगी भी कम संघर्ष वाली नहीं थी. उन्होने होटल में बर्तन साफ करने और वेटर के तौर पर काम किया है. यही नहीं वो शेफ भी रह चुके हैं. होटल में नौकरी के दैरान उन्हें 1500 रुपये दिए जाते थे और रात को किचन के फर्श पर सोना पड़ता था. लेकिन आज वह फिल्मो के खिलाडी बन गए है.

अक्षय कुमार का जन्म :-

अक्षय कुमार का जन्म पंजाब के अमृतसर के एक मध्यम वर्गीय पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता हरिओम भाटिया सरकारी नौकरी में थे. उनकी माता का नाम अरूणा भाटिया है. अक्षय की एक बहन भी हैं जिनका नाम अलका भाटिया है. अक्षय का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है. अक्षय का बचपन दिल्ली के चांदनी चौक की गलियों में बीता. अक्षय को बचपन से ही खेल-कूद का काफी शौक था.

मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई :-

अक्षय ने अपनी पढ़ाई डॉन बोस्को स्कूल से करी और आगे की पढ़ाई मुबंई के गुरू नानक खालसा कॉलेज से पूरी हुई. इसके बाद उन्होंने भारत में ताइकक्वांडो में ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने के बाद अक्षय ने थाईलैंड के बैंकाक में मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई की.

आर्मी का सपना था :-

लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वह बैंकॉक में बतौर बावर्ची (शेफ), होटल में काम कर अपनी जिंदगी का गुजारा किया. अक्षय ने यहां मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली. अक्षय का सपना था कि आर्मी में या नेवी में जाने का. लेकिन अक्षय ने एक्टिंग के बारे में तो कभी सोचा ही नहीं था.

ई प्रकार के काम किए :-

अक्षय ने खाना बनाने से लेकर कार्ड बेचने तक का काम किया. अपनी जरूरत पूरी करने के लिए उन्होंने कई छोटे-मोटे काम भी किए. उन्होंने बैंकॉक में शेफ की नौकरी भी करी और नौकरी के दैरान उन्हें 1500 रुपये दिए जाते थे और रात को किचन के फर्श पर सोना भी पड़ता था. फिर वहा से दुसरे काम की तलाश में अक्षय कोलकाता भी गए वहाँ पर अक्षय ने एक ट्रेवल एंजेसी में भी काम किया. फिर अक्षय कोलकाता से मुंबई निकले जहां पर कुंदन के गहने बेचने का काम किया.

कई एक्ट्रेस के साथ था अफेयर :-

अक्षय कुमार का नाम कई हिरोइनों के साथ भी जुड़ा था. रवीना टंडन और शिल्पा शेट्ठी, प्रियंका चोपड़ा के साथ रिश्तों को लेकर कई खबरें उस समय के अखबारों और फिल्मी पत्रिकाओं की सुर्खियों में भी रहे.

अक्षय की शादी :-

बहुत कम लोग ये बात जानते है कि अक्षय, ट्विंकल से शादी करने के मूड में नहीं थे, लेकिन ट्विंकल की मां डिपंल कपाड़िया के दबाव के आगे अक्षय कुमार को झुकना पड़ा और बाद में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली. उनके दो बच्चे भी है. आरव और नितारा.

फिल्म करियर :-

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने फिल्म करियर की शुरुआत सौगंध से की थी. इसके पहले भी मार्शल आर्टस के प्रशिक्षक के रोल में उन्हें फिल्म आज में मौका मिला लेकिन उसमें उनकी बिना किरदार की भूमिका थी. शुरूआती दौर में उनकी फिल्मों को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली. उनकी पहली हिट 1992 की फ़िल्म खिलाड़ी थी. उसके बाद खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार बना दिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

फिल्मफेयर अवॉर्ड :-

साल 2000 में आई फिल्म हेरा फेरी में अक्षय कुमार ने उनकी कॉमेडियन छवि पेश की. इस फिल्म के बाद उन्होंने अन्य कॉमेडी फिल्मों आवारा पागल दीवाना, मुझसे शादी करोगी, गरम मसाला में काम किया. उन्हें गरम मसाला फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला और 2001 में फिल्म अजनबी के लिए अक्षय कुमार को फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन का अवॉर्ड दिया गया.

शानदार वर्ष :-

अक्षय कुमार के लिए वर्ष 2007 का उनके कैरियर का इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सफल वर्ष रहा. क्योकि अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर चार फिल्मे को सीधे हिट और बिना किसी फ्लॉप के दिए जिससे उनका वर्ष शानदार रहा. फिल्म हे बेबी और भूल भुलैया दोनों बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट हुई. और साथ ही वे पांचवीं लगातार हिट फ़िल्म देने वाले हीरो बन गए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.