आप भी ढूंढ रहे है जीवन साथी तो जरूर जाने यह बातें!

0

शादी जीवन का वह अहम पड़ाव होता है जिसका बचपन से हर कोई सपना देखता है. जब घर में शादी होती है तो लड़का हो या फिर लड़की उनके रहने, खाने-पिने और बात करने का तरीका ही बदल जाता है. लेकिन इतने अरमानो के बाद यदि आपका पार्टनर आपके मुताबिक़ नहीं होता है तो आपके सभी सपने टूट जाते है.

अक्सर शादी शुदा व्यक्तियों के मुँह से आपने सूना होगा की शादी वह कड़वा लड्डू है जिसको खा कर भी पछताना पड़ता है और यदि ना खाये तो भी पछताना पड़ता है. किसी ने सच ही कहा है शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए, जो ना खाए वो भी पछताए.

लैब आपकी शादी होती है तो खासकर लड़कियों के दिल में बहुत अरमान होते है. की उनका जीवन साथी दुनिया का सबसे अच्छा और बेस्ट पति हो. शादी के पहले तो सब कुछ ठीक रहता है ल;यकीन शादी के बाद अधिकतर लड़कियों की शिकायत रहती है की वह बहुत बदल गए है. लेकिन अब यह शिकायत सिर्फ लड़कियों की ही नहीं लड़को की भी होने लगी है.

शादी के पहले जब लड़का लड़की आपस में बात करते है तो उन्हें देख कर ऐसा लगता है जेसे धरती पर इनसे अच्छी जोड़ी कोई और हो ही नहीं सकती है. लेकिन शादी के बाद तो जैसे दोनों का प्यार ईद का चाँद होजाता है. क्या कभी आपने इस बारे में कभी सोचा है की आखिर ऐसा क्यों होता है?

जब हम किसी को अपना जीवनसाथी बनाते है तो हम इस बात से अनजान होते है की जिस व्यक्ति को हम आपना पार्टनर चुन रहे है वह हमारे जीवन के लिए सही है भी या नहीं. ईसी कशमकश में हमारे साथ इस तरह की घटना होती है.

समझदारी से करे चयन

Tips for Choosing the Right Partner

आज का जमाना दिखावे का जमाना है. हर कोई सिर्फ दिखावा करने में लगा हुआ है.जिसके फलस्वरूप हम सही गलत का चयन करने में कई बार गलती कर देते है. आइस उलझन में यदि आपको ऐसा पार्टनर मिल जाये जो हर पैमाने पर खरा उतरे तो उस व्यक्ति को अपना हमसफ़र चुनने में जरा भी देर नहीं करना चाहिए.

वो हमेशा आपको खुश रखेगी

Tips for Choosing the Right Partner
ऐसी लड़की जो ज़िंदगीभर आपके साथ रहना चाहती है जो वाक़ई में आपको प्यार करती है। वो आपको खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

एक अच्छी पार्टनर के रूप में 

Tips for Choosing the Right Partner

वह लड़की जो आपके साथ है और आपकी हर चीज़ का बड़ी अच्छी तरह ख्याल रख रही है। अगर आपको लगता है कि वो लड़की आपको सपोर्ट कर आपकी लाइफ को और अच्छा करने में आपकी मदद करेगी, तो तुरंत उससे शादी कर लीजिए।

अपने दिल की सुने

Tips for Choosing the Right Partner

यदि आप अपने पार्टनर के साथ है और आपको उसके साथ रहकर ख़ुशी मिल रही है या फिर वह लड़की आपका साथ पा कर बहुत ज्यादा खुश है तो दिल की सुनते हुए उसे अपना जीवनसाथी बना ले. क्यों की दिल से की हुई चीज अधिकतर सही होती है.

आपको हर स्थिति में करे पसंद

Tips for Choosing the Right Partner

जब आप अपने पार्टनर के सामने कसी भी स्थिति में चले जाए चाहे आप शॉट्स पहने हो या फिर प्रोफेशनल कोट पहन कर चले जाए. वह आपको हर स्थिति में पसंद करती है तो वह आपके जीवन के लिए परफेक्ट लड़की है. ऐसी लड़की से कभी भी रिश्ता नहीं तोडना चाहिए.

भरोसा करने वाला साथी

Tips for Choosing the Right Partner

आपने अपने जिस पार्टनर का चयन किया है और वह सही है तो वह आपका जीवन भर साथ देगी. आपको वह कभी भी धोखा नहीं देगी. क्यों की वह आपको अपनी जन से भी ज्यादा पार करने वाली होती है. कभी भी आप पर शक नहीं करने वाली और अप पर सदेव भरोसा करने वाली लड़की का हाथ थामने में कभी भी देरी नहीं करना चाहिए.

देखकर महसूस हो आपको गर्व

Tips for Choosing the Right Partner

चाहे वह केसी भी हो, लेकिन जब भी अप उसकी तरफ देखे तो आपका दिल सिर्फ एक ही बात कहे की में कितना लक्की हु जो मुझे इतनी अच्छी और समझदार लड़की का साथ मिला तो, उस लड़की के साथ साथ फेरे लेनी में देरी नहीं करना चाहिए.

आपकी समर्थक

Tips for Choosing the Right Partner

चाहे सुख हो या फिर दुःख जीवन में केसी भी परिस्थिति हो यदि वह आपके साथ हर कदम से कदम मिलकर साथ चलती है तो आपको गर्व करने की जरुरत है क्यों की आप बहुत लक्की हो जो आपको एसी लड़की का साथ मिला है. जब आप इस तरह की लड़की के साथ है तो आपको समझ जाना चाहिए की अप जिस लड़की एक साथ है वह आपक मजे लेने वाली नहीं है बल्कि आपके साथ जीवन में आपका हर पल साथ देने वाली है. ईएसआई लड़की के साथ बात करने से आपके दिल का रद भी का होगा.

सबकी पसंद

Tips for Choosing the Right Partner

परिवार के सभी व्यक्ति यदि उसे पसंद करते है तो इसका मतलब है की वह लड़की बहुत ही अच्छी है. क्यों की व्यक्ति की पहचान करने में एक व्यक्ति गलती कर सकता है लेकिन सभी व्यक्ति एक ही गलती करे ऐसा तो सम्भव नहीं है.

नहीं रखे किसी बंधन में

Tips for Choosing the Right Partner

प्यार किसी भी व्यक्ति को बाँध कर नहीं रखता है बल्कि प्यार का एहसास तो हर किसी को उड़ने की आजादी देता है. यदि आपका पार्टनर सहीं है तो वह कभी भी अप पर किसी चीज का कोई दबाव नहीं बनाएंगी और न ही किसी तरह का कोई बंधन रखेंगी. सदेव वह आपको आगे बड़ने का अपनी तरफ से प्रयास करेगी.

हमारे द्वारा बताई गई यदि किसी भी बात से आपको अपने पार्टनर की याद आई है तो उठिए जनाब और उसे अपने जीवन का एक अहम् हिस्सा बना लीजिये क्यों की कोई अच्छा कम करने के लिए देरी नहीं करना चहिये. क्यों की एक सही निर्णय आपका जीवन महका देगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.