वसुन्धरा राजे राजस्थान की पहली मुख्यमंत्री महिला और उनके द्वारा चलाई गई ये मुख्य सरकारी सेवाएं

0

वसुंधरा राजे सिंधिया भारत के राजस्थान राज्य की मुख्यमंत्री है यह राजस्थान की सबसे पहली मुख्यमंत्री महिला है इन्होने अपना कार्यकाल 13 दिसंबर 2013 को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली यह एक ऐसी मुख्यमंत्री महिला है जिन्होंने केवल दूसरों की सेवा के लिए ही अपना जीवन व्यतीत करना श्रेष्ट माना है कई लोगो के लिए दुसरो की सेवा करने का कुछ और ही मतलब होता है वैसे ही सरकार आम जनता के लिए कई सारी सरकारी सेवाएं और सुविधाएँ बनाती है लेकिन अक्सर वह सेवाएं आम जनताओं तक नहीं पहुँच पाती है और लोगो को सरकार नहीं बल्कि सरकारी सेवाएं चाहिए इस लिए वसुन्धरा सरकार ने आम जनता तक सभी सरकारी सेवाएं पहुंचाने के कुछ अगल ही तरीके अपनाएं है जिसके बारे में आज हम आप लोगो को बताने जा रहे है।

वसुन्धरा राजे सिंधिया :-

वसुन्धरा राजे का नाम 8 मार्च 1953 मुंबई में हुआ इनका राजनीतिक जीवन 1984 में भाजपा की राष्ट्रीय कार्य में इन्हें शामिल किया गया इसके बाद में इन्हें भाजपा युवा मोर्चा राजस्थान की उपाध्यक्ष बनी वसुन्धरा के पार्टी के प्रति अपनी मेहनत और वफादारी के चलते इन्हें अटलबिहारी वाजपेयी मंत्रीमंडल में वसुन्धरा को विदेश राज्यमंत्री बनाया गया और अब वह राजस्थान राज्य की मुख्यमंत्री बन गई।

वसुन्धरा सरकार की मुख्य सेवाएं

ई-मित्र सर्विस :-

आम जनता को किसी भी सरकारी सेवा को पाने के लिए कई बार सरकारी दफ्तर के चक्कर काटना पड़ता है लेकिन राजस्थान राज्य ने पुरे देश में पहली बार गाँवों में ई-मित्र सर्विस उपलब्ध करवाया है यह ई-मित्र सर्विस एक एटीएम है जिसमे 350 सरकारी सेवाएं मिलेगी और यह सेवाएं हर ग्राम पंचायत में लग रही है राजस्थान एक पहला राज्य है जहाँ पर हर ग्राम पंचायत पर 350 से भी अधिक सरकारी सेवाएं मानवरहित एटीएम पर ली जा सकेगी।

ई-मित्र सर्विस में राजस्थान सरकार ने कई कार्य का फायदा उठाने के लिए कम से कम 33 जिलों में ऑनलाइन एंव ऑफलाइन कार्य करने के लिए इस एटीएम को बनाया है इस में जनता मूलनिवास,जाति प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र,राशन कार्ड भामाशाह कार्ड आदि बनाए और सुधारे जाते है इस के अलावा पानी का बिल,बिजली का बिल,मोबाइल तथा टेलीविजन का ऑनलाइन सीधे ही बिल भर सकते है।

अन्नपूर्ण रसोई :-

राजस्थान की सरकार ने कर्मचारियों,रिक्शावालों,ठेलेवालों,ऑटोवालो,विद्यार्थियों,कामकाजी महिलाओं,बुजुर्गों आदि जरुरतमंद व्यक्तियों के लिए के अन्नपूर्णा रसोई योजना को एक वैन के द्वारा शुरुआत किया गया है जिसमे केवल 5 रूपए में नाश्ता और 8 रूपए में भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है इस योजना का शुभ आरंभ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के द्वारा 15 दिसंबर 2016 को कराया गया है।

भामाशाह योजना :-

भामाशाह योजना महिला वित्तीय सशक्तिकरण की सबसे बड़ी योजना है जिसे वसुन्धरा राजे ने 15 अगस्त 2014 मेवाड़ अचंल के उदयपुर से शुरू किया था यह प्रदेश की लगभग डेढ़ करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से परिवार पर निर्भर रहने की मज़बूरी से मुक्त करेगा इस योजना से महिला को मुखिया बनाकर परिवार के बैंक खाते उनके नाम पर ही खुले जा सकते है।

इस योजना में नामांकन के समय परिवार व उसके सभी सदस्यों की पूरी डिटेल्स इस योजना से जोड़ी होती है और इस की सभी योजनाएं परिवार का कोई भी सदस्य प्राप्त कर सकता है जैसे पेशन नंबर,नरेगा जॉब कार्ड नंबर आदि लाभाथियों का बैंक अकाउंट इससे जोड़ा जाता है जिससे सभी योजनाओं का लाभ जैसे पेशन,नरेगा,छात्रवृत्ति आदि सभी योजनाओं का लाभ सीधे बैक अकाउंट में पहुँचा दी जाती है।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी सरकारी अस्पतालों में तो कैशलेस इलाज हो ही रहा है इस के साथ ही प्राइवेट अस्पातालों में भी फ्री इलाज हो रहा है।

• भामाशाह कार्ड से 3 लाख 30 हजार रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलता है।

• अस्पतालों में भर्ती होने के 7 दिन पहले व 15 दिन बाद तक चिकित्सा कवर।

• 4.5 करोड़ लोग बीमा ने करवाया है।

• 17 लाख लोगो ने इस कार्ड से फ्री इलाज करवाया है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना :-

कई ऐसे कारण है जिसकी वजह से बेटियों के जन्म में हमेशा कमी रही है जब की बेटियां तो घर की लक्ष्मी होती है और इन्ही लक्ष्मियों के लिए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा के द्वारा एक ऐसी योजना चलाई गई है जिसमे बेटियों की अच्छी शिक्षा और उनके पालन-पोषण को सुनिशिचत किया गया है इस योजना का नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना है इसे 1 जून 2016 को शुरू किया गया है इस योजना में बेटियों के जन्म से लेकर उनकी 12 की पढाई और स्वास्थ्य देखभाल के लिए उनके अभिभावक को 50,000 तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध की जाए गी और इस सहायता का लाभ कुछ किश्तों में दिया जाएगा।

• बेटी के जन्म के टाइम 2500 रुपए

• 1 साल का टीकाकारण होने पर 2500 रूपए

• पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 4000 रूपए

• 6 कक्षा के लिए 5000 रूपए

• 10 कक्षा के लिए 11000 रूपए

• 12 कक्षा में उत्तीर्ण होने पर 25000 रूपए

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान :-

इस योजना को 27 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था इस योजना का द्वारा गावों में वर्षा के पानी को बहाने की बजाय गाँवों के रहने वालो और पशुओं खेती के काम के लिए उपयोग के लिए बनाया गया इस अभियान में गांवों में पुराने तालाब कुंड बावडियों आदि का नवीनीकरण करवाया गया और इसके लावा बाँध,टांके और फिल्डबंडो का भी निर्माण किया इस के द्वारा अभी तक कम से कम 7742 गाँवों एंव 66 शहरों में पानी संरक्षण 2.24 लाख कार्य पूरा हो चूका है इस योजना में तकनीकी तरीके का भी उपयोग किया गया है जिसका नाम जिओ टैगिंग और मोबाइल ऐप के जरिए भी मोनिटरिंग किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.