असिस्टेंड प्रोफ़ेसर की नौकरी छोड़कर गाँव में खेती करके वल्लरी चन्द्राकर कमा रही है लाखों रूपए

0

भारत देश एक कृषि प्रधान का देश है जहाँ पर 70% भारतीय लोग किसान है जोकि एक भारत देश के रीढ़ की हड्डी के समान होता है भारतीय किसान की गरीब पूरी दुनिया में प्रसिद्धि है जिसे कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता जैसे कभी सुखा तो कभी अकाल जिसके कारण आज का किसान उदासीन होने लगा जिसकी वजह से आज देश का कोई किसान अपने बच्चे को किसान नहीं बनाना चाहता है।

लेकिन असल में देखा जाएं तो आज कल की युवापीढ़ी किसान और खेती की तरह नए-नए तकनीकियों से खेती को कुछ अलग ही रूप दे रहे और साथ है काफी अच्छी कमाई भी कर रहे है जिसका सचा उदाहरण दिया है किसान बन खेती करने वाली इस लड़की ने जिसका नाम है वल्लरी चंद्राकर जिसने अपनी असिस्टेंड प्रेफेसर की नौकरी छोड़कर अपने गाँव में खेती कर लाखों रूपए कमा रही है।

1- छत्तीसगढ़ के रायपुर से 88 किलोमीटर की दुरी पर मुह्समुंद के बागबाहरा में रहने वाली यह लड़की जिसका नाम वल्लरी चन्द्राकर है।

2- वल्लरी चन्द्राकर ने कंप्यूटर साइंस से एमटेक की पढाई की जिसकी उम्र 27 वर्षीय है।

3- वल्लरी ने अपनी इंजीनियरिंग की पढाई 2012 में पूरी कर के एक बहुत ही अच्छी नौकरी हासिल की।

4- वल्लरी ने अपने करियर की शुरुआत एक असिस्टेंड प्रोफ़ेसर जॉब से की।

5- जॉब करते हुए जब कुछ दिनों की छुट्टी में वह अपने गांव आई तो उसने अपने गांव में देखा की किसान आज भी अपनी वही पुराने तरीको से खेती कर रहा है।

6- जब की आज कल की दुनिया तो डिजिटल बनती जा रही है।

7- लेकिन किसान आज भी वही पुराने तरीको से खेती कर रहा है जिसकी वजह से उनकी न ठीक से खेती हो पा रही है और न ही उनकी कमाई हो रही है।

8- और इन्ही सब को देखते हुए वल्लरी ने 2016 में अपनी नौकरी छोड़ अपने गाँव में खेती करने का फैसला किया।

9- जिसके बाद वल्लरी ने लगभग 15 एकड़ की जमीन से खेती कर के जमीन पर सब्जियां उगाना शुरू कर दिया है।

10- वल्लरी अपनी 15 एकड़ की जमीन पर कई तरह की सब्जियां उगाती है जैसे की टमाटर, खीरा, करेला, लौकी, मिर्च, बींस और शिमला मिर्च की खेती कर रही हैं।

11- खेती में उगाई गई सब्जियों को वल्लरी न केवल मंडी में बेचती है बल्कि उनकी सब्जियां तो दिल्ली,भोपाल,इंदौर ,उड़िया,नागपुर और बैगलूरू जैसे कई बड़े-बड़े शहरो तक पहुंचाई जाती है।

12- वल्लरी की टीम में मौजूद 7 इंजीनियरिंग है।

13- और यही नहीं बल्कि मार्केटिंग के क्षेत्रों में भी युवाओ ने उनके खेती करने के आईडिया को एक वास्तविक रूप देते हुए वल्लरी का साथ दिया है।

14- इस तरह वल्लरी अपने गाँव में एक किसान की तरह खेती कर के लाखों रुपए की कमाई रही है।

15- न केवल पैसे कमाए बल्कि गाँव में रहने वाले लोगो को खेती के प्रति उनका उत्साह भी बढ़ाया है और दुसरे लोगो को रोजगार भी प्राप्त कराया है।

16- वल्लरी को देख कर उनके गांव में रहने वाले आस-पास के दुसरे किसान भी उनसे काफी प्रसन्न हो रहे है।

17- हालांकि जब वल्लरी ने अपनी इतनी अच्छी पढाई और शहर की अच्छी खासी नौकरी छोड़कर कर गाँव में खेती करना शुरू किया था तब कई लोगो ने वल्लरी को एक पढ़ी-लिखी ग्वार कहा था।

18- लेकिन आज उन्ही लोगो को वल्लरी ने मुह तोड़ जवाब दिया।

19- वल्लरी ने एक मिसाल कायम की है की लड़कियां भी खेती कर सकती है और लाखों रूपए कमा सकती है लड़कियां भी किसी लडकों से कम नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.