महिलाओ को अकेले में सुरक्षा प्रदान करेंगे ये 5 बेहतरीन ऐप

0

आज का युग आधुनिक हो गया है इस युग में सभी लोग स्मार्ट फ़ोन का इस्तमाल करते है इसी वजह से प्ले स्टोर में कई ऐप्स मौजूद हैं जो काम को आसान बना देती है आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ऐपलेकर आए जिसे केवल महिला की सुरक्षा के लिए बनया गया है.

जिनसे उनकी सेफ्टी की जा सकती है और वे अपने आप को अकेला महसूस नही करेगी अगर देखा जाए तो अधिकतरऐप एक जैसा ही काम करती है आइये जानते इन ऐप्स के बारे में.

सेफ्टीपिन-:

women safety best android app

महिलाओ की सेफ्टी के लिए यह बहुत अच्छा ऐप है इसे सेफ्टी का ध्यान रखते हुए बनाया गया है इस ऐप में जीपीएस ट्रैकिंग, इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट नंबर और सेफ लोकेशन का रास्ता बताने जैसे सभी फीचर्स मौजूद है और इसमें आप सुरक्षित और असुरक्षित जगह को पिन की होती हैं जहा पर कोई समस्या होने पर जा सकता है.

रक्षा- विमिन सेफ्टी अलर्ट-:

women safety best android app

इस ऐप को इसलिए बनाया गया ताकि पता चल सके महिला सुक्षित है की नही इस ऐप में एक बटन है जो आपके प्रियजन को लोकेशन और समस्या की स्थति के बारे में बताता है आप कोई कॉन्टैक्ट चुन सकते हैं, जो आपकी लोकेशन देख सकते हैं एप को खोलने के बाद 3  सेकंड तक वॉल्यूम बटन प्रेस करने पर अलर्ट भेज सकते हैं.

हिम्मत-:

women safety best android app

यह दिल्ली पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए रेकमंड किया है इस ऐप का इस्तमाल करने के लिए दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर यूजर को रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर आपको OTP मिलेगा जिसे ऐप में एंटर करना होगा जब आप मुश्किल में होने तोSOS अलर्ट करना होगा जिसे लोकेशन की जानकारी और आडियो-विडियो सीधा पुलिस कंट्रोल रूम को मिल जाएगा.

विमिन सेफ्टी-:

women safety best android app

यह एक बटन प्रेस करने पर आपके प्रियजन को लोकेशन की जानकारी भेज देगा पहले से डाले गये नम्बर पर sms द्वारा लोकेशन और गूगल मैप्स का लिंक भी भेज देता है इस ऐप तिन बटन है परिस्थिति को देखते हुआ बटन का प्रयोग कर सकते है.

स्मार्ट 24×7-:

women safety best android app

इस ऐप को राज्यों की पुलिस सपॉर्ट करती है यह महिला और सीनियर सिटिजंस की सेफ्टी के लिए है यह मुश्किल में फस जाने पर इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स को पैनिक अलर्ट भेजता है और यह आवाज भी रिकॉर्ड करता है और ऐप के लिए कॉल सेंटर सपॉर्ट भी है जो यूजर्स की मूवमेंट्स को ट्रैक करता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.