दसवीं पास किसान ने इन्टरनेट से लिया ज्ञान और बन गया करोड़पति

0

जिंदगी में उठाया गया एक सही कदम व्यक्ति की जिंदगी बदल सकता है. सिर्फ मन मे विश्वाश ओर काम करने की लगन आपमे होना चाहिए, फिर देखिये सफलता आपके कदम कैसे चुमची है.

देश मे एक तरफ जहां हमारे किसान कई कारणो से आत्महत्या कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो एक किसान ने लोगो के सोचने की परिभाषा को ही बदल दिया है. इस किसान ने कुछ ऐसा काम किया की वह कुछ ही समय में करोड़पति बन गया.

दसवीं पास किसान का कारनामा :-

मुजफ्फरपुर मे रहने वाले योगेश बीते कई वर्षो से परिवार के साथ गन्ने की खेती करते आ रहे थे. इस खेती से उनके परिवार का गुजारा तो ठीक-ठाक चल ही जाता था, लेकिन हाथ मे कुछ भी नहीं बचता था. बचत करने के लिए योगेश ने कुछ नया करने का विचार कर सोशल मीडिया और इंटरनेट का सहारा लिया.

10th-pass-yogesh-journey-to-become-a-millionaire

दिमाग में आई नई योजना :-

सोशल मीडिया और इंटरनेट पर काफी रिसर्च ओर सोच विचार करने के बाद योगेश के दिमाग में स्ट्रॉबेरी की खेती करने का बहुत बड़ा आइडिया आया. अपने इस नए विचार को उसने अपने परिवार के सभी व्यक्तियों के समक्ष रख सभी से इसकी खेती की अनुमति मांगी, जिसे सभी ने स्वीकार किया.

परिवार का साथ मिलने के बाद वह अपनी पूरी जी जान से इस काम में लग गया. इसके लिए योगेश ने अपनी सभी पूंजी भी दाव पर लगा दी,यहा तक की खेती के लिए ब्याज पर एक लाख रुपए लेकर भी इस काम मे लगा दिए.

10th-pass-yogesh-journey-to-become-a-millionaire

योगेश ने अपनी सारी संपत्ति को खेती मे लगा दिया, उन्होने अपनी पूरी 10 बीघा जमीन पर स्ट्रॉबेरी की खेती करते हुये हर किसी को हैरान कर दिया था. उस समय तो हर कोई बहुत ही हैरान और परेशान था की योगेश ये क्या कर रहा है, लेकिन जब उन्होने एक ही बार में 5 लाख रुपए का मुनाफे कमाया तो हर किसी का मुह खुला का खुला ही रह गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.