12वीं फेल ऋषभ बना लाखो लोगो की प्रेरणा, कमा रहा करोड़ों रुपए

0

अभी तक आपने कई व्यक्तियों की सफलता की कहानी सुनी होगी, लेकिन इस व्यक्ति की सफलता की अनोखी कहानी है. आज हम आपको एक ऐसे लड़के की कहानी बताने वाले है, जिसने छोटी सी उम्र में ही करोड़ों रुपए कमा कर सफल व्यक्तियों की लिस्ट मे इतिहास मे अपना नाम दर्ज कर लिया है.
24 वर्षीय ऋषभ लवानिया की कहानी हर किसी के लिए एक मिसाल बन गई है, हर किसी के लिए आश्चर्य की बात है की ऋषभ ने अभी 12वीं भी पास नहीं की है, लेकिन वह करोड़ों रूपये के मालिक बन गए हैं. ऋषभ साउथ अफ्रीका के केपटाउन में स्टार्टअप बिजनेस चला रहे हैं.

Story of 12th class fail boy Rishabh Lavanya

एक आम लड़के की तरह मीडिल क्लास से ताल्लुक रखने वाले ऋषभ के पिता सिविल इंजीनियर हैं, अपने पिता से प्रेरणा लेते हुये वह भी सिविल इंजीनियरिंग में अपना बेहतर करियर बनाना चाहते थे. लेकिन किस्मत को तो कुछ ओर ही मंजूर था, जिसके चलते वह 12वीं में फेल हो गए.

17 साल की उम्र मे ऋषभ ने अपना पहला स्टार्टअप रेड कार्पेट की शुरूआत की थी. 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद उन्होने गूगल देवता से काफी मदद ली. वह कई बार 12वीं में फेल होने के बाद क्या बेहतर ऑप्शन है, गूगल पर सर्च किया करते थे.

अफ्रीका एक तकनीकी क्रांति के दौर से गुजरने के कारण उन्होने इससे निपटने के लिए WeeTracker की शुरुआत की.ऋषभ कहते है की किसी को भी उम्‍मीद नहीं थी की वह अपना खुद का कोई टेक्निकल बिजनेस भी शुरू कर सकते है, क्योकि टेक्निकल और व्यावसायिक बैकग्राउंड से वह नहीं थे.

Story of 12th class fail boy Rishabh Lavanya

ऋषभ कड़ी मेहनत करने ओर अपनी काबिलियत के दम पर Weetracker मीडिया कंपनी के फाउंडर और सीईओ बन गए हैं. WeeTracker अफ्रीकी टेक इकोसिस्टम को समर्पित एक वैश्विक मीडिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.