इस आईडिया के बदौलत 16 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गया था यह लड़का,आज जी रहा है बिंदास LIFE

0

दुनिया मे लगभग 95% लोग चाहते है की वो अमीर बने। उनके पास पैसो की कमी ना हो। अपनी हर ख्वाहिश आसानी से पूरी हो। चैन का जीवन जिए। बंगला हो, कार हो, बैंक मे अच्छा-खासा बैंक बेलेन्स हो, इज़्ज़त शान हो। पर कुछ लोग ही अमीर बनने मे सक्सेस होते है। ऐसा नही की बाकी लोग अमीर बनने के लिए मेहनत नही करते है, मेहनत तो सभी करते है, पर मेहनत करने का तरीका अलग होता है, और कुछ किस्मत पे भी निर्भर करता है। पर मेहनत से किस्मत को बदला जा सकता है करोड़पती बनना आसान है या मुस्किल ये आप पे पूरा-पूरी निर्भर करता है। आपकी आदत पे निर्भर करता है

आज के जमाने में 16 की उम्र के बच्चे यही सोचते हैं कि उन्हें कौन से कॉलेज में एडमिशन लेना है या आगे क्या करना है लेकिन भारतवंशी ढिल्लन भारद्वाज तो 16 की उम्र में करोड़पति बनकर बैठ गए थे। इन्होंने 16 साल की उम्र में 9 करोड़ रूपए की कमाई की थी तो वो भी अपने दम पर। जिस करोड़पति लड़के की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ढिल्लन भारद्वाज है। वे इस समय इंग्लैंड के एक रियलिट टीवी शो में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस शो के जरिए मैंने पहली बार गरीबी को इतने करीब से देखा। वे शो के लिए वार्लिंघम में एक महिला और उसके 5 बच्चों के साथ रह रहे हैं, जिन्हें रोज खाना जुटाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

Dhillan Bhardwaj

आज हर एक भारतीय को इस लडके पर फक्र महसूस होगा के आखिर कैसे उसमे इतनी समझ आई के उसने इतना बड़ा मुकाम हासिल करने की सोची और न सिर्फ सोची बल्कि अपने इस मुकाम को हासिल करने के लिए जी-जान से मेहनत भी की और अंतत उसे हासिल भी कर दिखाया। इन सब के साथ एक अनोखी बात और ही देखने को मिली इस बच्चे में। वह यह रही के भारतीय मूल के ढिल्लन ने घर वालों से आपने मुकाम को हासिल करने के लिए कभी पैसे नही लिए और न ही अपने घर वालो के पैसे बर्बाद किए। बल्कि किसी के पैसो को लिए बिना उसने सिर्फ अपनी मेहनत पर विश्वास रखा और साथ ही अपनी मेहनत, लगन और काबिलियत से ही वह सब हासिल भी किया , जिनके सपने जिंदगी में अधिकतर लोग देखा करते हैं। बता दे के देश के पीएम भी उनके साथ चाय पर मुलाकात कर चुके हैं।

यह नाम इस वक्त सुर्खियों में छाया है। कारण इनकी काबिलियत और काम है। 16 साल की उम्र में यह लड़का करोड़पति बन गया था। पिता के कार गैराज से क्लोदिंग ब्रांड की शुरुआत की थी। पहले साल में नौ करोड़ रुपए की कमाई की। सोशल मीडिया पर छाए और हॉलीवुड सितारों की नजरों में आए। आज हॉलीवुड इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे इनके बनाए कपड़े पहनते हैं। कपड़ों के अलावा ढिल्लन का बाकी वक्त घूमने और कॉलेज-विश्वविद्यालयों में प्रेरणा देने वाले लेक्चर देने में गुजरता है।

Dhillan Bhardwaj

सिर्फ 21 वर्षीय भारतीय मूल के ढिल्लन इंग्लैंड के लेस्टशर कंट्रीसाइड में रहते हैं।लेकिन कुछ दिनों के लिए उन्हें एक ब्रिटिश रियलिटी शू में जाना था इसलिए वे अभी उसी शो में हिस्सा ले रहे हैं। और ऐसे में ढिल्लन को आपने मेन्शन से दूर रहना पड़ रहा है। बता दे के अभी कुछ वक्त से उन्हें वार्लिंघम में एक काफी गरीब परिवार के साथ रहना पड़ रहा है। परिवार में स्थिति इतनी अधिक गम्भीर रहती है के उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए ही भरपूर मेहनत करने पड़ती है। और ऐसे में रोजाना दो वक्त की रोटी के लिए भी दिन-रात जद्दोजहद करता है। इंग्लैंड के इसी रियलिटी शो के दौरान ढिल्लन का गरीबी से सामना हुआ था। और गरीबीको पहली बार करीब से जानकर उन्होंने कहा कि वह इससे पहले तक वे गरीबों को चोर-उच्चका ही समझते थे। और फिर क्या था ढिल्लन को गरीबी ने इस प्रकार प्रेरित किया के ढिल्लन ने शो में महिला के घर में सफाई की और छोटे सी रसोई में खाना तक पकाया।

ढिल्लन ने अपना यह कारोबार बहुत ही चोटी उम्र में और साथ ही बहुत ही छोटे से निवेश के द्वारा शुरू किया। जैसा के हमने आपको पहले ही बताया है जब ढिल्लन की उम्र महज़ 16 साल थी , तब उन्होंने ‘रैचट’ शुरू किया था। आपने पिता के गैराज में तब वह खुद कपड़े डिजाइन करते और बनाते थे। पहले साल में ही उन्होंने तकरीबन नौ करोड़ रुपए कमाए थे। समय के साथ उनका कारोबार बढ़ा, जिससे वह आज बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं।

ढिल्लन 42 एकड़ के मैंशन में रहते हैं, जिसमें टेनिस कोर्ट, सिनेमा हॉल, जिम और करीब 20 बेडरूम हैं। यही नहीं, उन्हें गाड़ियों का खासा शौक है। रॉल्स रॉयस, फरारी और बीएमडब्ल्यू सरीखी करीब 20 गाड़ियां उनके पास हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के बाद ढिल्लन हॉलीवुड के कई नामी चेहरों की नजरों में आए थे। पॉप गायिका रिहाना और माइली साइरस भी उनकी क्लोदिंग लाइन के कपड़े पहन चुके हैं। वह इसी के साथ पीएम डेविड कैमरन के साथ चाय पर मुलाकात कर चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.