5 ऐसे युवा जो 20 साल की उम्र के पहले ही बन गए करोड़पति

0

जीवन मे सफल होने के लिए काफी मेहनत करना पड़ती है, हर व्यक्ति जीवन मे सफल होने के लिए किसी सफल व्यक्ति के जीवन से प्रेरणा लेता है, जिसके बाद वह भी अपने जीवन के कुछ सिद्धांत बनाता है, ओर जीवन मे सफल होने के लिए प्रयास करता है.

कई व्यक्ति सोचने पर मजबूर हो जाते है, कि दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध उद्यमियों ने अपने जीवन मे सफल होने के लिए शुरुआत कैसे की होगी. आज हम आपको विश्व के 5 एसे व्यक्तियों के बारे मे बताएँगे जिन्होने बहुत कम समय मे अपना नाम इतिहास के पन्नो पर अमर कर दिया है.

एशले क्वाल्स :-

5-youth-who-became-millionaires-before-the-age-of-20 (1)

एशले क्वाल्स जब 14 वर्ष की थीं, तब उन्होने 2004 में WhateverLife.com नामक एक वेबसाइट बनाई. जिसे एक व्यक्ति ने 1.5 मिलियन डॉलर के अलावा उनकी पसंद की कार देने की पेशकश की थी, लेकिन इस ऑफर को एशले ने अस्वीकार कर दिया.आज वह जिस जगह पर है सब उनकी उसी वेबसाइट का कमाल है.

जूलियत ब्रिंडाक :-

5-youth-who-became-millionaires-before-the-age-of-20 (1)

10 साल की उम्र से ही स्केच किए गए पात्रों को जूलियत ब्रिंडाक ने बनाना प्रारम्भ कर दिया था, 16 साल की उम्र में सोशल-मीडिया पर प्लेटफ़ॉर्म विकसित करते हुये मिस ओ एंड फ्रेंड्स कंपनी से कमाई प्रारम्भ की, आज के समय मे उनकी कमाई अनुमानित 15 मिलियन डॉलर है.

मार्क जुकरबर्ग :-

5-youth-who-became-millionaires-before-the-age-of-20 (1)

कई व्यक्तियों को फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का नाम भूल जाते है, की उन्होने भी बहुत कम समय मे महना उपल्ब्द्धि को हासिल किया था. जब वह एक युवा कॉलेज के छात्र थे, तभी से उन्होने फेसबुक की दास्ता को लिखना प्रारम्भ कर दिया था. आज के समय मे फेसबुक क्या है? किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है. जुकरबर्ग दुनिया के सबसे धनी लोगों में से एक है.

कैप्टेन स्पार्कलेज़ :-

5-youth-who-became-millionaires-before-the-age-of-20 (1)

प्रो गेमर कैप्टेन स्पार्कलेज़ ने यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद गेमिंग के बारे में पेशकश करने वाला चैनल उनका काफी विस्तारित हुआ. सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स में से प्टेन स्पार्कलेज़ एक है.

जस्टिन बीबर :-

5-youth-who-became-millionaires-before-the-age-of-20

YouTube से काफी प्रसिद्धि हासिल करने वाले मशहूर सेलिब्रिटी जस्टिन बीबर की सफलता किसी से छुपी नहीं है. छोटी सी उम्र में उन्होने पूरी दुनिया मे काफी ख्याति हासिल की है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.