रचा इतिहास पहली बार सऊदी अरब के हवाई मार्ग से होकर इज़राइल पहुंचा Air India का प्लेन

0

भारत और इजराइल के बीच एक नया अध्याय शुरू हुआ है. सऊदी अरब ने भारत से इजराइल जाने वाली उड़ानों को अपने हवाई रास्तों को लिए खोल दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है गुरुवार को दिल्ली से तेल अवीव की पहली उड़ान सऊदी अरब के हवाई मार्ग से होकर गुजरी इस हवाई क्षेत्र पर उड़ान को लेकर कई दशकों से प्रतिबंधित था. भारत की सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की सीधी उड़ान दिल्ली से तेल अवीव अब लगभग 7 घंटों में पूरी हो सकेगी.

इसी के साथ भारत और इजराइल के संबंधों का एक नया अध्याय शुरू हुआ. सऊदी अरब ने पिछले 70 सालों में इजराइल को अपने एयर स्पेस उपयोग करने की अनुमति नहीं दी थी ऐसा पहली बार हुआ है.

साधारण राजनीतिक और आर्थिक उपलब्धि जो कि इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रयासों से दोनों देशों के बीच में एक अच्छा काम हुआ इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहली बार इस विषय पर चर्चा की थी जब वे इस साल की शुरुआत भारत की यात्रा पर आए थे.

अब दिल्ली से इजराइल के लिए सीधी उड़ान हर मंगलवार गुरुवार और रविवार को रवाना होगी हफ्ते में तीन बार उड़ान भरने वाली इजराइल भारत की उड़ानों के सऊदी अरब के एयर स्पेस का उपयोग किया जाएगा यह दोनों देशों के लिए वह यात्रियों के लिए फायदेमंद है. पैसा और समय दोनों की बचत होगी.

दिल्ली से तेल अवीव की सीधी उड़ान इंडिया बुधवार रात को रवाना हुई थी उड़ान का समय 7 घंटे और 15 मिनट बताया गया पहले मुंबई से इजराइल की सीधी उड़ाने भरी जाती थी. जिनका खर्च लगभग $802 लगते थे.

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सीधी उड़ानों से वह भारतीय पर्यटकों को और व्यवसाय को बढ़ावा देंगे. देश में भारतीय निवेश को बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है. इजरायल पर्यटक मंत्रालय के मुताबिक साल 2017 में लगभग 58,000 भारतीय यात्री इजराइल आए थे. 2015 से 45% अधिक है एक सर्वे के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले वर्ष केवल 60000 यात्री आए थे 2015 से 20% की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है. सऊदी अरब के एयर स्पेस रूप का उपयोग करने से यात्रा में 2 घंटे का कम समय लगेगा वह कीमतों में भी कमी आएगी.

एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर 4:45 जीएमटी पर सऊदी एयर स्पेस रूट में दाखिल हुआ लगभग 40000 फीट की ऊंचाई पर 3 घंटे तक इस क्षेत्र में रहा इसके बाद यह जॉर्डन देश की सीमा पार करके वेस्ट बैंक के जरिए इजराइल पहुंचा. इजराइल के टूरिस्ट मिनिस्टर एक रेडियो इंटरव्यू में बताया कि यह एक ऐतिहासिक दिन है. इसके लिए 2 साल से लगातार प्रयास किए जा रहे थे. आगे उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली से इजराइल की सीधी उड़ान से दोनों देशों के संबंधों में वह पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा वह दोनों देशों के आपसी रिश्तो को एक नया स्तर मिलेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.