नौकरी से निकाले जाने पर खड़ी की 3300 करोड़ की कम्पनी, बन गया एक मिसाल

0

जब किसी व्यक्ति की नौकरी छुट जाती हैं, तो वह परेशान हो जाते हैं। कई बार वह डिप्रेशन मे जाकर गलत कदम उठा लेते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे व्‍यक्ति के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होने न सिर्फ जीवन मे सफलता हासिल की बल्कि हर किसी के लिए एक मिसाल बन गए है.

साल 2008 की मंदी में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की नौकरी चली गई थी. काम न होने के बाद उन्होने अपनी जमापूंजी 52 हजार रुपए (800 डॉलर) से नई कंपनी की शुरुआत की, और 10 साल मे ही उनकी कंपनी की वैल्यू 3300 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है.

35 वर्षीय टिम चेन अमेरिका के रहने वाले है, उन्होने स्टैनफोर्ड से ग्रैजुएट कंप्लीट किया हुआ है. मंदी के दौरान टिम चेन साल 2008 मे बेरोजगार हो गए थे. क्रिसमस की जब हर कोई खुशिया मना रहा था तब चेन को पता चला कि उसकी नौकरी चली गई है. इस बात से वह बहुत आहात हुये क्यो की उन्होने इस नोकरी से बहुते से सपने संजोय थे.

लेकिन जब आज के समय मे वह अपने बीते समय को याद करते है, तो वह उस पल को बहुत अच्छा मानते है, क्यो की यदि उनके साथ वह सब कुछ नहीं होता तो, वह एक सफल एंत्रप्रेन्योर नहीं बन पाते. 2010 में चेन ने पर्सनल फाइनेंस वेबसाइट नर्डवॉलट की शुरुआत की जिसके बाद उनकी सफलता की कहानी की शुरुआत हुई.

Businessman,Nerd wallet,Tim cin,नर्डवॉलट,America Tim Chain Success Story,Success Story,America Tim Chain

चेन को नर्डवॉलेट को प्रारम्भ करने का आइडिया अपनी बहन से मिला. उनकी बहन ने चेन को मेल करते हुये कहा की एक क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी निकाले जिसकी फॉरेन ट्रांजैक्शन फीस सबसे कम हो. लेकिन गूगल पर भी इस बारे में कुछ पता नहीं चला था.

इन्टरनेट से कोई जानकारी हासिल नहीं होने पर उन्होंने अपने फाइनेंशियल अनुभव का इस्तेमाल करते हुये जानकारी एकत्रित करते हुये अपनी बहन की सहायता की. इस कम से चेन को स्वयं की कंपनी खोलने का आइडिया आया था.

Businessman,Nerd wallet,Tim cin,नर्डवॉलट,America Tim Chain Success Story,Success Story,America Tim Chain

अपनी बहन की सहायता के दौरान उन्हें इस बात की जानकारी हुई की फाइनेंशियल सर्विसेज में क्‍या समस्‍या आती हैं? उन्होंने इस पर विचार करते हुये विभिन्न फाइनेंशियल सर्विसेज के फायदे और नुकसान की जानकारी को एकत्रित कर लोगों को बताने के लिए नर्डवॉलेट नाम से अपना एक स्‍टार्टअप शुरू किया.

Businessman,Nerd wallet,Tim cin,नर्डवॉलट,America Tim Chain Success Story,Success Story,America Tim Chain

नर्डवॉलेट नामक अपनी वेबसाइट पर उन्हे प्रतिदिन 16 से 20 घंटे काम करना पड़ता था. पहले वर्ष उन्हे सिर्फ 5 हजार रुपए (75 डॉलर) की इनकम प्राप्त हुई, लेकिन दूसरे साल कंपनी का रेवेन्यू 40 लाख रुपए हो गया. जिसके बाद उन्होने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.