गर्मियों की छुट्टी में बच्चों को सिखाए 5 कलाएं, भविष्य बनेगा उजवल

0

हाल ही बच्चो के स्कूल खत्म हुए है और बच्चो की गर्मियों की छुट्टिया लग गयी है इस खतरनाक गर्मी में बच्चो के लिए तो अच्छा है लेकिन वही माता पिता की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं उनके मजे कम और काम ज्यादा बढने वाला है खैर कुछ ऐसी कला जो आप अपने बच्चो को गर्मी की छुट्टी में सिखा सकते है जो आपके बच्चे के भविष्य के लिए  बहुत अच्छा है आइये जानते उन कलाओ के बारे में.

स्विमिंग सीखना-:

art-of-learning-in-summer-vacation

मुझे ऐसा लगता की तैरना सबको आना चाहिए और तैरने से शरीर भी बहुत अच्छा रहता है और यह आपके बच्चे के विकास में मदद करेगी और बच्चा  एक कला भी सिखा जाएगा एक तैराक खुद की नही बल्कि दुसरो लोगो की जान बचा सकता है.

ड्राइंग और पेंटिंग-:

art-of-learning-in-summer-vacation

अगर आपके बच्चे को ड्राइंग और पेंटिग का शौक है तो यह समय बिकुल सही है अगर अभी से आपका बच्चा पेंटिंग में रूचि रखता है तो आगे चलकर उसे यह कला बहुत काम आएगी.

डांसिंग और म्यूजिक-:

art-of-learning-in-summer-vacation

जब बच्चे स्कूल में रहते है तो अक्सर सिंगिंग और डांसिंग के प्रोग्राम होते रहते है अगर आपको लगता है की बच्चा सिंगिंग या डांसिंग में रूचि रखता है तो गर्मी की छुट्टी में जरुर यह कला सिखानी चाहिए है.

खाना बनाना-:

art-of-learning-in-summer-vacation

लडकियों को खाना बनाना आना जरुरी होता है लेकिन अगर आज की बात करे तो बहुत सी ऐसी लडकिया जिन्हें खाना बनाते नही आता स्पेशल लडकियों को कुकिंग क्लास जाना चाहिए या आप यूट्यूब की मदद अच्छी डिश बनाना सिख सकते है.

कंप्यूटर सिखाना-:

art-of-learning-in-summer-vacation

आज के समय में कम्पुटर सबसे जरुरी है लगभग सभी काम कम्पुटर पर होते है ऐसे मुझे लगता की आपको अपने बच्चे को बेसिक जरुर सिखाना चाहिए टाइपिंग से बच्चे को बहुत कुछ सिखने को मिलता है यह चीजे आगे चलकर उन्हें बहुत काम आने वाली है यह कला बच्चो को जरुर आना चाहिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.