MP की बेटी ने रच दिया इतिहास, मिग-21 उड़ाकर बन गई देश की पहली फाइटर पाइलेट

0

भारतीय वायु सेना की महिला फाइटर पाइलेट अवनी चतुर्वेदी ने इतिहास रचते हुए पहली बार लड़ाकू विमान मिग-21 को उड़ाकर देश का गौरव बढ़ाया. इस उपलब्धि के बाद वह इण्डिया की स्टार बन गई है.

भारत की पहली महिला फाइटर पाइलेट अवनी चतुर्वेदी ने इतिहास रच कर यह साबित कर दिया की महिलाये भी किसी से कम नहीं है.

Avani Chaturvedi Became The First Indian Woman To Fly Fighter Jet

अवनी की यह उपलब्धि उन व्यक्तियों के लिए एक सबक है जो महिलाओ को खुद से कम क्षमता वाली कहते है.

अवनी ने बुधवार को लड़ाकू विमान मिग-21 की अकेले उड़ान भर कर यह इतिहास रचा है. 19 फरवरी को अवनी चतुर्वेदी ने गुजरात के जामनगर से मिग-21 फाइटर प्लेन की अकेले ही उड़ान भरी थी.

अवनी की इस उपलब्धि के बाद एयर कोमोडोर प्रशांत दीक्षित ने अपने बयान में कहा की यह उपलब्धि भारत के साथ इंडियन एयरफोर्स के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

Avani Chaturvedi Became The First Indian Woman To Fly Fighter Jet

अवनी 2016 में मोहना सिंह और भावना कांथ के साथ प्रथम महिला बैच के तोर पर इंडियन एयर फोर्स फाइटर स्क्वार्डन में अपनी जगह बनाई थी.

फ्लाइंग ऑफिसर अवनी ने अकेले ही मिग-21 फाइटर जेट उड़ाने का रिकॉर्ड बना कर देश की महिलाओ को भी संदेश दिया है की वह चाहे तो आसमान को भी जुका सकती है. इंडियन एयरफोर्स के इतिहास में अवनी पहली महिला फाइटर के तोर पर अपना नाम दर्ज कर चुकी है.

अवनी चतुर्वेदी मूलत: मध्यप्रदेश के रीवा शहर की रहने वाली है. अवनि ने अपना मिशन गुजरात के जामनगर एयरबेस से रूस के मिग-21 (MiG-21 bison) तक की की उड़ान भर कार अपना लक्ष्य हासिल किया.

फाइटर पायलट बनने का पहला कदम

अवनी के द्वारा प्राप्त की गई इस उलब्धि के बाद फाइटर पायलट और एयरफोर्स के स्पोक्सपर्सन अनुपम बैनर्जी ने अपने बयान में कहा अवनी ने जिस मुकाम को प्राप्त किया वह वह फाइटर पायलट बनने की पहली स्टेप है. अगली प्रोसेस के लिए उन्हें आने वाले दो साल तक और ट्रेनिंग से देनी होगी.

इन्हे भी प्राप्त हो चूका है यह गौरव

अवनी चतुर्वेदी के आलावा गुजरात के वड़ोदरा की मोहना सिंह और बिहार के बेगूसराय की भावना कांत को भी देश की पहली महिला फाइटर पायलट बनने का होने का गौरव प्राप्त हो चूका है.

यही ली थी ट्रेनिंग

हैदराबाद की एयरफोर्स एकेडमी से अवनि चतुर्वेदी ने इसके लिए ट्रेनिंग ली थी.

पढ़ाई

अवनी मध्यप्रदेश की बेटी है उन्होंने अपनी स्कूलिंग शहडोल में पूरी की थी.

ग्रैजुएशन

अपनी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद 2014 में वनस्थली यूनिवसिर्टी से अपनी आगे की पढ़ाई करते हुए आईटी में ग्रैजुएशन प्राप्त किया था.

एयरफोर्स की तरफ रुख

स्कुल और कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने एयरफोर्स की तरफ रुख करते हुए एयरफोर्स में चली गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.