1 लीटर में चलती है 90 KM, सबसे सस्ती है Bajaj की ये बाइक!

0

अगर आप भी नई टू-व्हीलर लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी अच्छी खबर है। मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी बजाज की ओर से आपको खुश कर देने वाली खबर आई है। जी हां देश की अग्रणी बाइक निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी एक टू व्हीलर बाइक की कीमत में बड़ी कटौती की है।

सबसे सस्ती TVS की एक्सेल 100 हुआ करती थी लेकिन अब तमगा Bajaj ने अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ बजाज CT 100 देश की सबसे सस्ती बाइक बन गई है। बजाज CT 100 के कई वेरियंट हैं। दिल्ली में है 30714 रुपए एक्स शोरूम प्राइस में आपको मिल सकती है।

TVS XL की कीमत बजाज सिटी हंड्रेड से करीब 50 रूपए ज्यादा है। खबर के अनुसार किक स्टार्ट और अलाइव बिल वाली बजाज CT100 KS बाइक कीमतों में कंपनी ने 6,835 की कटौती कर ली है। पहले इस बाइक की कीमत 41,000 के लगभग थी। लेकिन अब आप दमदार वह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को 31,800 रुपए के शोरूम प्राइस पर खरीद सकते हैं। बजाज CT100 के Electronic start और Alloy wheels वाले Variants बाइक की एक शोरुम कीमत 39,885 हो गई है।

Bajaj CT 100 इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट और एलॉय व्हील वेरिएंट की बात करें तो इस बाइक में 99.27CC का इंजन मौजूद है। 4 Speed gear box, फ्रंट में टेलिस्कोप और रियर में Spring Shocker दिए गए हैं। और भी कई सारे बेहतरीन फीचर्स इसमें मौजूद हैं। जो आपका एक्सपीरियंस और अच्छा बनाते हैं।

Bajaj कंपनी ने बताया है कि यह सबसे सस्ती बाइक है। इसका माइलेज 90 किमी प्रति लीटर का है। कंपनी की नजर से ग्राहकों को सबसे किफायती और मजबूत बाइक उन्हें सबसे कम कीमत पर मिल सकती है। यह बाइक ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।

आपको बताते चलते हैं कि Bajaj अपने कई बेहतरीन मॉडल को रिन्यू करके हर साल पेश करती है। इसी कड़ी में Bajaj अपनी दमदार बाइक pulsar को नए अवतार में उतारने की तैयारी कर रही है। Pulsar के नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया 2018 पल्सर 150 का डिजाइन पुराने डिज़ाइन के मुकाबले काफी कुछ बदला है। तो देर ना करते हुए अगर आपका बाइक लेने का मूड है तो यह बाइक खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

Source

Leave A Reply

Your email address will not be published.