गुत्थी के नाम से मशहूर होने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर

0

सुनील ग्रोवर एक फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन है जिन्होंने अपनी पहचान द कपिल शर्मा शो से कॉमेडियन के रूप में बेहतरीन अभिनय से गुत्थी और डॉ गोलाटी से बनाई है जिसके वजह से सुनील ग्रोवर लोगो के बीच में काफी चर्चा के विषय बने है इन्होने थिएटर,रेडियों,टीवी के साथ कई रियलिटी शो और बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मो में भी काम किया है जिसके चलते आज सुनील ग्रोवर ने कॉमेडियन जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है।

सुनील ग्रोवर :-

इनका जन्म 3 अगस्त 1977 में हरियाणा के अंतर्गत में आने वाले डबवाली शहर के रहने वाले है सुनील के पिता जे एन ग्रोवर है इन्होने ने अपनी पढाई हरियाणा के स्थानीय स्कूल आर्य विद्या मंदिर स्कूल से की इसके बाद में कॉलेज की पढाई गुरु नानक से कर के कॉमर्स की डिग्री हासिल की इसके अलावा सुनील ने थियेटर में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है।

सुनील का कैरियर टीवी शो :-

कुछ समय तक सुनील ने थिएटर में भी काम किया जहाँ पर उनकी मुलाकात जसपाल भट्टी से हुई फिर वह टेलीविजन के साथ जुड़ गए और अपने टीवी कैरियर की शुरुआत उन्होंने फुल टेंशन सीरियल में काम करगे की इसके बाद में आप पाँचवी फेल है,कौन बनेगा चम्पू जैसे कई कॉमेडी शो में होस्ट का काम किया है।

गुटर गु साइलेंट सीरियल :-

भारत टेलीविजन में सबसे पहला साइलेंट कॉमेडी सीरियल जोकि सब टीवी पर आता था इसमे भी सुनील ग्रोवर ने अपनी साइलेंट कॉमेडी के कुछ पल दिए इसके बाद में सबसे लोकप्रिय शो द कपिल शर्मा एंव कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में अपनी बहुचर्चित कॉमेडियन के रूप में अपनी अच्छी पहचान बनाई है और यही नहीं बल्कि टीवी के साथ-साथ सुनील ने रेडियों मिर्ची पर भी अपने हंसी के फवारे को जारी रखा।

फ़िल्मी कैरियर :-

जिस तरह से सुनील ग्रोवर ने अपनी कॉमेडी से सीरियल शो में से दर्शको को हंसने पर मजबूर कर दिया था उसी प्रकार उनकी बॉलीवुड कॉमेडियन से भरी फ़िल्मी अभिनय ने भी दर्शको को काफी गुदगुदाया था 1998 की फिल्म प्यार तो होना ही था में सुनील ने एक बार्बर एक हजामत बनने वाले का किरदार निभाया था इसके अलावा उन्होंने और भी कई फिल्में की है जैसे द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह,गजनी,जिला गाजियाबाद में फकीरा,हेरोपंती,गब्बर इज बैंक,बाघी आदि

सुनील ग्रोवर की निजी लाइफ :-

सुनील ग्रोवर की पत्नी का नाम आरती ग्रोवर है यह एक इंटीरियर डिजाइनर है और सुनील का एक बेटा भी उसका नाम मोहन है सुनील ग्रोवर ने अपने एक इन्टरव्यू के दौरान बताया की उनके बेटे मोहन को उनके रिंकू भाभी और गुत्थी दोनों के ही किरदार में कॉमेडी करना बिल्कुल पंसद नहीं है।

सुनील की इनकम :-

सुनील ग्रोवर अपने हर एक शो के लिए करीब 10 से 12 लाख रूपए लेते है इस लिए इनकी इनकम कम से कम 2 करोड़ के आस-पास में हो जाते है इनका कहना है की यह किसी भी दोहरे प्रकार की कॉमेडी करना पंसद नहीं है क्योकि कॉमेडी शो हर कोई परिवार के साथ देखना पंसद करते है इस लिए उसमे दोहरी कॉमेडी का यूज नहीं करना चाहिए।

कुछ विवादों में भी रहे सुनील  :-

कुछ समय पहले जब सुनील कपिल के शो को छोड़ कर चले गए थे उस समय वह काफी विवादों में रहे जिसकी वजह यह थी की सुनील ने शो में काम करने के लिए ज्यादा फ़ीस मांगी थे लेकिन कपिल ने देने से मना कर दिया तभी सुनील ने मनीष पॉल के साथ एक नया शो “मेड इन इंडिया” शुरू किया परन्तु यह सफल नहीं हो सका कुछ समय बाद में सुनील और कपिल के बीच में सब ठीक होने लगा और वह फिर से एक साथ काम करने लगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.