10 बातों से जानिए कैसा रहा अभी तक विंग कमांडर अभिनंदन का जीवन सफर

0

विंग कमांडर अभिनंदन की तारीफ पूरा भारत देश कर रहा है। उन्होने जो कार्य किया वो मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन जैसा था, लेकिन उनकी हिम्मत कम नही हुई और उन्होने असंभव को संभव कर दिया। उन्होने मिग-21 से पाकिस्तानी फाइटर एफ-16 को मार गिराया है। भारत ही नही बल्कि रूस ने भी अभिनंदन की ट्राइफ करते हुए कहा कि जिस तरह से पुराने फाइटर जेट से मॉडर्न जेनेरेशन को फाइटर जेट को मार गिराया है, इससे पता चलता कि अभिनंदन की पायलट काबिलियत का पता चलता है।

भारत पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर आईएएफ पायलट की तत्काल रिहाई की मांग की थी। भारत के दबदबे के आगे झुकते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए पायलट को रिहा करने की घोषणा की थी। फिर पाकिस्तान से रिहा हो कर अभिनंदन अपनी सरजमी पर कदम रखा, जिसे सभी भारतीयों में खुशी की लहर दौड़ गयी। आइये जानते है अभिनंदन के जीवन के बारे कुछ खास बाते।

1।अभिनंदन का परिवार तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले में रहता है। इनके पिता एयर मार्शल है। जानकारी के अनुसार इनका भाई भी वायुसेना में हैं।

biography of wing commander abhinandan vardhaman

2।सन 2004 में फाइटर पायलट के तौर पर वायुसेना में शामिल हुए थे।

3।अभिनंदन का सर्विस नंबर 27981 है। इनकी उम्र 38 वर्षीय है।

4।इनको सुखोई-30 लड़ाकू विमान उड़ाने का भी बहुत अनुभव है लेकिन अभी यह मिग-21 बिसन विमानों नेतृत्व कर रहे हैं।

5।अभिनदान 12वीं कक्षा तक की स्कूली शिक्षा बेंगलुरु मे ग्रहण की है।

6।इनके पिता दिल्ली मे काम करते थे उच्च शिक्षा दिल्ली में पूरी की है ओर पूरा परिवार यहीं रहा करता था।

biography of wing commander abhinandan vardhaman

7।अभिनंदन का विवाह अपनी स्कूल के समय की मित्र तन्वी मारवाह से हुआ जानकारी के अनुसार दोनों एक दूसरे को पांचवीं कक्षा से थे।

8।कम लोगों को इस बात के बारे में मालूम था कि अभिनंदन ओर तन्वी के बीच प्यार का रिश्ता भी है। दोनों ने कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी की डिग्री भी एकसाथ हासिल की थी।

biography of wing commander abhinandan vardhaman
9।अभिनंदन के दो बच्चे हैं ओर पिता एस। वर्धमान वायुसेना में एयर मार्शल रहे हैं।

10।इनकी पत्नी भी वायुसेना स्क्वाड्रन लीडर पद पर अपनी सेवाए दे रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.