5 फिल्मो ने सिखाया कोई बीमारी इंसान के होसले कम नहीं करती!

0

फिल्मो का क्रेज आजकल युवा में बहुत ज्यादा हो गया है सभी अपनी फेवरेट फिल्मो का इंतजार करते है इस वजह बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक फिल्मे बनती है कोई लव स्टोरी रहती है तो कुछ एक्शन से भरपूर रहती है कुछ फिल्म ऐसी रहती है जिसे सभी इम्प्रेस हो जाते है.

आपने अमिताभ की फिल्म पा के बारे में तो सुना ही होगा शायद ही किसी को पता होगा की दुनिया में प्रोजेरिया नामक कोई बिमारी भी होती है या नही आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मो के बारे में बता रहे जिसमे ऐसी बीमारी को  दर्शाया गया जिसकी खबर बहुत कम लोगो को थी आइये जानते उन फिल्मो के बारे में.

गजनी-:

Bollywood film on disease

इस फिल्म को कौन भूल सकता है आमिर खान का रोल इतना शानदार था की हर कोई देखने के लिए मजबूर हो गया यह बॉलीवुड की पहेली ऐसी फिल्म थी जिसने 100 करोड़ का आकड़ा छुआ था इस फिल्म में ऐंटरोग्रेड एमेंसिया के बारे में बताया गया इस बीमारी में 15 मिनट पहले की घटना भूल जाते है.

पा-:

Bollywood film on disease

इस फिल्म के रोल को कभी भुलाया नही जा सकता है इस फिल्म में महानायक ने एक बच्चे का रोल निभाया था यह बच्चा शरीर के तो काफी बढा दिखाई देता है कम उम्र में ही बुढ़ापे के लक्षण आ जाते है इस रोग प्रोजेरिया नाम से जाना जाता है.

बर्फी-:

Bollywood film on disease

यह फिल्म दर्शको को खूब पसंद आई थी बहुत समय के बाद सबको साइलेंट कॉमेडी देखने को मिली फिल्म में रणबीर और प्रियंका ने बहुत ही उम्दा तरीके से अपना किरदार निभाया था इस फिल्म में प्रियंका को ऑटिज्म बीमारी से पीड़ित दिखाया था.

यू मी और हम-:

Bollywood film on disease

इस फिल्म में अजय काजोल का मुख्य किरदार था इसमें काजोल ल्जाइमर नामक बिमारी से पीडित रहती है इस बीमारी में मस्तिष्क के सेल डेमेज हो जाते है और भूलने की बीमारी हो जाती है  अमिताभ की फिल्म ब्लैक के बाद यह फिल्म की काफी चर्चा हुई थी.

गुजारिश-:

Bollywood film on disease

यह फिल्म में ऋतिक ने इतनी शानदार एक्टिग की जिसने सबके दिलो छु लिया फिल्म में एक ऐसे मरीज का किरदार निभाया था जिसमे बिना किसी सहयता से हिल-दुल भी सकता इस बीमारी को पैरालिसिस कहा जाता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.