असल जिंदगी में है 5 सिंघम ऑफिसर 500 अपराधी को पहुचाया ऐसें सलाखों के पीछे

0

लोगो की हमेशा मदद करने को तैयार रहने वाली दिल्ली पुलिस ने 2017 में 1951 वॉन्टेड अपराधियों को पकड़ा था हत्या, लूटपाट, बलात्कार, वाहन चोरी जैसे कर रहे अपराधियों को पकड़ा है इसमें खास बात यह है की ज्यादा अपराधियों को सिर्फ 5 पुलिस वालो ने अन्दर पहुचाया है इन पुलिस वालो को Star Catchers के नाम से जाना जाता है चलिए जानते उन पुलिस वालो के बारे में.

ASI राजेश कुमार पहल-:

पंजाब बाग़ पुलिस स्टेशन के जाबाज ऑफिसर राजेश कुमार ने 129 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया है इन्होने अपनी सर्विस की शुरुआत ड्राईवर के रूप में की थी इन्होने अपने सीनियर के साथ मिलकर कई अपराधियों को पकड़ा है एक अपराधी पकड़ने के लिए ट्रांसपोर्टर की एक्टिंग की थी इनके इस जजबे को देख कर परमोट किया गया.

ASI भगवान सिंह-:

इन्होने 107 अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुचाया है कुछ शातिर अपराधी को पकड़ने में इनके 15 फ़ेल्ड अटेंप्ट लगे लेकिन चार महीने की मेहनत की बाद उसे पकड़ लिया गया जानकारी के अनुसार उस आरोपी पर बलात्कार का आरोप रहा बेल मिलने के बाद वह फरार हो गया था.

ASI नरेश राणा-:

अलीपुर के जाबाज अफसर इन पांचो में सबसे अनुभवी है इन्होने 100 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुचाया है इन्होने 15 साल से गायब महिला को पकड़ा था यह महिला अवेध तरीके से शराब बेचने का आरोप था.

ASI कृष्ण कुमार यादव-:

इन्होने अपनी नौकरी हवालदार से शुरू की इस के दौरान कृष्ण घायल हो गए और डॉक्टर ने इनको जिंदगी भर नही दौड़ने की सलाह दी फिर किसी ने बताया की इंस्पेक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते है यदि वांछित अपराधियों को पकड़ने में अपना ध्यान लगाएं और फिर क्या था इन्होने 86 अपराधी पकड़वाए और फिर इन्हें प्रमोटे किया गया.

ASI जगत सिंह-:

इन्होने बिजनौर के एक अपराधी को पकड़ने के लिए किसान का  भेष धारण किया इसके बाद वो अपराधी को पकड़ने में सफल हुए लेकिन उन्हें  अपराधी के गांववालों के विरोध का सामना करना पड़ा था फिर वह अपराधी को दिल्ली लाने में कामयाब हुए थे इन्होने 76 अपराधियों को पकड़ा है.

source 

Leave A Reply

Your email address will not be published.