धीरूभाई ने सिखाई थी ये 5 बातें, मुकेश अंबानी बन गए सबसे अमिर

0

जब भी हम मुकेश अंबानी का नाम सुनते है तो हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है आज वे अपनी मेहनत के बलबूते इस मुकाम पर पहुंचे है उनके जैसी लाइफ स्टाइल तो हर कोई जीना चाहता है लेकिन उसके लिए मेहनत भी उतनी करनी पडती है आज मुकेश अंबानी अपना 61 वा जन्मदिन मना रहे है.

मुकेश भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूचि में शामिल हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी है और फोर्च्यून 500 कंपनी है कहा जाता है की इनके पिता धीरूभाई ने कई बाते मुकेश अंबानी को सिखाई और इसी सिख से वह देश के सबसे अमिर इन्सान बन कर उभरे और अपना नाम पुरे भारत में नही बल्कि विदेश में भी रोशंन किया आइये जानते वह बाते.

लक्ष्य-:

dhirubhai inspiration talk in mukesh ambani

कोई भी काम करने से पहले हमेशा आपको यह पता होना चाहिए की आपका लक्ष्य क्या है तभी आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है बिना लक्ष्य के भागना से कुछ हासिल नही होता है.

समस्‍या-:

dhirubhai inspiration talk in mukesh ambani

समस्या का समाधान निकलना उचित नही है बल्कि जरुरी यह है की समस्‍याओं को खोज निकालना एक बार समस्या का पता चल जाएगा तो समाधान आसानी से मिल जाएगा.

असफलता से डरना नही चाहिए-:

dhirubhai inspiration talk in mukesh ambani

हर व्यक्ति को सफलता के साथ असफलता का भी सामना कर पढ़ जाता है इसलिए कभी हमें असफलता से डरना नही चाहिए बल्कि सामना करना चाहिए और अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए.

सोच को हमेशा सकारत्मक रखना-:

चाहे आप काम करे ,पढाई या फिर बिजनेस हमेशा पॉजिटिव रहना जरूरी है इस सोच के साथ जीवन में आगे बढेएंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी आपके पास कई सरे लोग ऐसे रहगे जो नेगेटिव रहते है लेकिन आपको पॉजिटिविटी ही रह्ना है.

टीम का साथ-:

dhirubhai inspiration talk in mukesh ambani

अगर आपको सफल बनाना है तो आपके पास एक अच्छी टीम होना जरुरी है इसलिए हमेशा अच्छे लोगो और मेहनती के साथ टीम में जुटे रहंगे हो जरुर सफलता मिलेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.