Life मे सफलता का मंत्र, न रुको न झुको निरंतर बढ़ते चलो

0

जीवन में सफलता पाने के लिए सिर्फ निरंतर चलना ही काफी नहीं रहता सफलता हासिल करने के लिए हमे पक्का निश्चय भी करना पड़ता है. जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए हमेशा उम्मीदों से बड़ा सोचे इतना बड़ा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की हो. इसके खुद को इतना मजबूत बना ले की कभी स्फ़्ल्ता प्राप्त करने के लिए कुछ त्याग भी करना पड़े तो हमे किसी बात का संकोच नहीं करना चाहिए.

किसी ने क्या खूब कहा है व्यक्ति मे किसी चीज को पाने की भूख होनी चाहिए. फिर दुनिया की कोई भी ताकत उस व्यक्ति को अपना लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती है. अपनी इच्छाओ ओर मन के विचित्र ख़यालो को आने से रोके क्यो की मन मे आने वाले ख्याल ही मनुष्य को अंदर ही अंदर कमजोर बनाते है. जिससे लक्ष्य प्राप्त करने मे कई तरह की कठिनाइया आती है.

1# जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए.

2# लक्ष्य प्राप्ति के नए नए अवसरो को तलाशते रहना चाहिए, ताकि किसी एक द्वार के बंद होने पर हम किसी दूसरे द्वार से लक्ष्य की ओर बड़ सके.

3# जीवन मे सफलता उन्ही व्यक्तियों को मिलती है सभी को साथ ले कर आगे बढ़ते है.

4# हमेशा अपने मन की बात सुने क्यो की दिमाग अक्सर गलत रास्ता दिखाता है.

5# यदि आप किसी भी कार्य को मन से नहीं करते है तो वह काम कभी भी पूर्ण नहीं हो सकता.

6# व्यक्ति मे यदि सीखने की चाह नहीं है तो छह कर भी आप कुछ नहीं सीख सकते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.