सेल्समैन की नौकरी करने से लेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा का फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक बनाने का सफ़र 

0

फिल्म इंडस्ट्री में रंग दे बसंती और भाग मिल्खा भाग जैसी सुपर हिट और सक्सेज़ फिल्में देने का जिम्मा उठा चुके निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा बड़े चेहरों में से तो नहीं है, बल्कि दमदार किरदार पर विश्वास रखते हैं. राकेश ओम प्रकाश मेहरा एक भारतीय फिल्म निर्देशक के साथ-साथ एक पटकथा लेखक हैं. वह हिंदी सिनेमा में फिल्म रंग दे बसंती और भाग मिल्खा भाग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

राकेश ओमप्रकाश मेहरा :

From Salesmen to Rakesh Omprakash Mehra's film director and script writer

राकेश ओम प्रकाश जी का जन्म 7 जुलाई 1963 को नई दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता दिल्ली के एक होटल में काम करते थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारती स्कूल से पूरी की थी.

तैराक के रूप में :

From Salesmen to Rakesh Omprakash Mehra's film director and script writer

राकेश ओम प्रकाश जी ने नई दिल्ली में आयोजित 1982 के एशियाई खेलों में तैराक के रूप में हिस्सा लिया था. लेकिन अन्तिम समय में उनका चयन नहीं हो पाया.

संघर्ष :

From Salesmen to Rakesh Omprakash Mehra's film director and script writer

राकेश ओमप्रकाश मेहरा जी ने नौवीं क्लास से ही नौकरी करना शुरू कर दिया था. उन्होने कभी ऐड एजेंसी में काम करते तो कभी टूरिस्ट कैंप में नौकरी करके महीने के 100-150 रुपये कमाकर पिताजी की मदद किया करते थे. राकेश ओमप्रकाश मेहरा का संघर्ष भी काबिले तारीफ है. इन्होने मात्र 352 रुपये महीने में सेल्समैन की नौकरी की. उनके लिए वह समय बहुत ही मुश्किल से भरा था और जब घर-घर जाकर वैक्यूम क्लीनर बेचने की उस नौकरी में कितने ही दरवाजे मुंह पर बंद होते थे. लेकिन उन्होंने कभी हर नहीं मानी. वह करते रहे.

करियर :

From Salesmen to Rakesh Omprakash Mehra's film director and script writer

राकेश ओमप्रकश ने अपने करियर की शुरआत साल 1986 में एक एडवरटाइजिंग वेंचर से की. इस एडवरटाइजिंग कंपनी के लिए उन्होंने कई प्रकार के विज्ञापन बनाए है जिनमे कोक, पेप्सी ,टोयटा अमेरिकन एक्सप्रेस, और बीपीएल आदि हैं उस विज्ञापन के दौरान उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन अभिनति वीडियो अबे बेबी भी निर्देशित किया था.

राकेश ओम प्रकाश की शादी : 

From Salesmen to Rakesh Omprakash Mehra's film director and script writer

राकेश ओम प्रकाश जी ने पी.एस भारती से शादी करी थी. उनके दो बच्चे भी है एक बेटा और बेटी.

फिल्म निर्देशक :

From Salesmen to Rakesh Omprakash Mehra's film director and script writer

राकेश जी ने सन 2001 में फिल्म अक्स का निर्देशन किया. लेकिन वह फिल्म बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद राकेश ओम प्रकाश जी ने आमिर खान स्टारर फिल्म रंग दे बसंती निर्देशित की. इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और साथ ही अच्छी कमाई की.

बायोपिक फिल्म :

From Salesmen to Rakesh Omprakash Mehra's film director and script writer

इसके बाद साल 2006 में उन्होंने फिल्म दिल्ली 6 निर्देशित की लेकिन वह खास कमाल नहीं कर पाई और साथ ही वह फ्लॉप रही. इसके बाद राकेश जी ने सन 2013 में एक बायोपिक फिल्म भाग मिल्खा भाग निर्देशित की. इस फिल्म में फरहान अख्तर और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में नजर आये थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, साथ ही कई अवार्ड्स भी अपने नाम किये थे.

राष्ट्रिय पुरुस्कार :

From Salesmen to Rakesh Omprakash Mehra's film director and script writer

रंग दे बसंती फिल्म के लिए राकेश जी को फिल्मफेयर और राष्ट्रिय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा इस फिल्म को बेस्ट फॉरिन लैंग्वेज अवार्ड से भी नवाजा गया. और इस फिल्म की स्क्रीनिंग भी ऑस्कर में हुई थी.

पटकथा लेखन में व्यस्त :

From Salesmen to Rakesh Omprakash Mehra's film director and script writer

फ़िलहाल राकेश ओमप्रकाश मेहरा अभी फिल्म मार्जिया की शूटिंग और पटकथा लिखने में व्यस्त हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.