जीवन मे कुछ पाना है तो दुनिया को अपना दर्द नहीं हुनर दिखाना होगा, नारी शक्ति को प्रेरणा देती गाबी शुल की कहानी

0

अब तक आपने कई व्यक्तियों की हिम्मवत और कामयाबी की कहानियाँ किताबों या फिल्मों मे सुनी होंगी. कोई 90 साल की उम्र में भी कई बड़े खिताब जीत कर इतिहास रचता है, तो कोई कोई मौत को भी मात दे देता है. आज हम आपको जिस महिला की दास्ता बताने वाले है, वह भी कुछ फिल्मी कहानी की तरह ही है, लेकिन यह कोई कल्पना की कहानी नहीं बल्कि उनके जीवन की सती घटना है, जिस पर बहुत कम विश्वाश करते है.

अमेरिका के मिसौरी में रहने वाली गाबी शुल की कहानी आज के समय मे नारी शक्ति के लिए एक मिसाल है, उनके जीवन के संघर्ष और परेशानियों के बारे मे जान कर हर कोई उनसे प्रेरणा लेता है.

गाबी शुल एक एेसा नाम है जिन्होने बहुत ही छोटी-सी उम्र में जिन्द गी को और सफलता पाने के रास्ते को बहुत ही अच्छी तरह से समझ लिया है. अपने जीवन की तमाम परेशानियों को समझते हुये और उनसे श लेते हये गाबी शुल ने इस बात को अच्छी तरह से समझ लिया की जीवन मे अगर कुछ पाना है तो दुनिया को अपना दर्द नहीं हुनर दिखाना होगा.

gabi-shull-became-a-famous-ballerina

गाबी जब 9 साल छोटी सी उम्र मे थी, उस समय उन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझना पड़ा. आइसस्केटिंग करने दौरान लगी एक छोटी सी चोट ने कैंसर का रूप धारण कर लिया, जिस वजह से उन्हें अपना दाहिना पैर गंवाना पड़ा.

हालाकी गाबी ने कभी भी अपनी कमजोरी को अपने शरीर पर हावी नहीं होने दिया. वह अपना जीवन बिस्तर पर नहीं बिताना चाहती थी, जीवन मे कुछ करने के लिए उन्होने हिम्मनत दिखाई ओर कैंसर जैसी घातक बिमारी को भी मात दे दी. उन्होने अपनी हिम्मत ओर आत्मविश्वास से साबित कर दिया कि कोई भीं चीज हमारे सपनों को पाने से हमे रोक नहीं सकती है.

gabi-shull-became-a-famous-ballerina

रोटेशन प्लास्टिक सर्जरी के दम पर आज वह न सिर्फ चल सकती हैं बल्कि बैले डांसर बन कर अपना सपना भी पूरा कर रही है. उनकी हिम्मत ओर आत्मविश्वाश को देख कर अन्य व्यक्ति उनसे प्रेरणा ले रहे है.

जिस समय गाबी और उनके परिवार को पता चला था, कि एक चोट की वजह से उनके एक पैर को काटना पड़ेगा, तो यह खबर उनके लिए सहन करना काफी मुश्किल था.

gabi-shull-became-a-famous-ballerina

लेकिन मासूम सी जान ने हिम्मत दिखते हुये उस बात को सच कर दिया जिसकी हर कोई महज कल्पना कर सकता है.

आज के समय मे गाबी कन्टेम्पररी, हिप-हॉप, जैज, टैप, और लिरिकल डांस की क्लासेस ले रही है. उन्हे देख कर हर कोई काफी प्रभावित होता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.