बहुत काम के यह सरकारी एप्स, बिना भाग दौड़ किए हो जाएँगे तुरंत काम

0

आज कल स्मार्ट फ़ोन का चलन बहुत बढ़ गया है इस वजह कम्पनी ने कई सारे नए फीचर्स के साथ स्मार्ट फ़ोन लाँच किए है जितना चलन मोबाइल का बढ़ा है उतना ही चलन ऐप का भी बढ़ गया है हमारे प्ले स्टोर में कई ऐसे ऐप मौजूद है.

जो हमारे लिए बहुत उपयोगी है और कुछ एप्स सरकार द्वारा लाँच की गयी है इन एप्स की मदद से बिना भाग दौड़ किए जरुरी काम कर सकते है आइये जानते उन एप्स के बारे जो आपके लिए बहुत उपयोगी है.

UMANG-:

gov apps should download in your smartphones

इस ऐप को राज्य सरकार और नगर निगम से जुड़े विभागों के कई काम बिना कही जाए हुए कर सकते है इसे आप आसानी से प्ले स्टोर में जा कर डाउनलोड कर सकते है इस ऐप की मदद से 100 से ज्यादा काम घर बैठे कर सकते है.

mPassport-:

gov apps should download in your smartphones

इस ऐप की मदद से आप पासपोर्ट से जुड़े कई काम कर सकते है ऐप की मदद से आप पासपोर्ट एप्लिकेशन, प्रोसेस ट्रैकिंग समेत कई चीजो की जानकारी प्राप्त कर सकते है

mAadhaar-:

gov apps should download in your smartphones

यह ऐप केंद्र सरकार द्वारा लाँच किया गया है यह आधार संभंधित समस्याओ को सुलझाया सकता है आधार की बढ़ती जरूरतों को देखकर यह आपके बहुत काम आ सकता है इस एप की मदद से यूजर्स आसानी से अपनी आधार से जुड़ीं जानकारी शेयर कर सकते हैं

Aaykar Setu-:

इनकम टैक्स विभाग से जुड़े कामो के लिए इस एप को लाँच किया गया इस एप में ऑनलाइन टैक्स, पैन रजिस्ट्रेशन, टैक्स कैलक्युलेटर जैसी कई सुविधा उपलब्ध है.

MyGov-:

gov apps should download in your smartphones

यह एप से सरकार और आम इन्सान की बिच की दुरी कम हो सकती है इस एप की मदद से आप सरकार को अपनी राय और सुझाव दे सकते है.

Swachhata-:

लोगो स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए इस एप को लाँच किया गया इसमे स्वच्छता से जुडी कई जानकारी मौजूद है जो आम लोगो के लिए बहुत उपयोगी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.