सालो पहले कुछ ऐसा था, स्वच्छता का नंबर 1 शहर इंदौर

0

केंद्र सरकार ने इंदौर को साफ-सफाई के मामले में नंबर 1 बना दिया जानकारी के अनुसार 400 से ज्यादा शहरो को पीछे छोड़ इंदौर ने यह ताज हासिल किया है इंदौर शहर ने नंबर 1 बन कर पुरे भारत में अपना नाम रोशन किया है.

कहा जाता है की आठवीं शताब्दी में राजकोट के राजपूत राजा इंद्र ने इंद्रेश्वर महादेव नामक शिवालय की स्थापना की जिसे एक मंदिर कहा जाने लगा और इस मंदिर का नाम इंद्रपुरी रख दिया था. लेकिन अठारहवीं शताब्दी में मराठा शासनकाल मे इन्द्रपुरी का नाम  बदल कर इंदूर कर दिया गया , अंत में ब्रिटिश शासन ने इंदूर का नाम बदलकर इंदौर कर दिया.

अपने वैभव और खूबसूरती के चलते इस शहर की कई इमारतें पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं आज यह शहर आधुनिक जरुर हो गया है लेकिन इंदौर का इतिहास बहुत पुराना है आज हम  लेकर आए है इंदौर कि कई सालो पुरानी  तस्वीरे .

1.

100 year old indore pics

यह आपकी रीगल टाकिज जिसमे आप आज भी फिल्मे देखते है पहले इसे उषाकिरण के नाम से जाना जाता था.

2.

एमजी रोड़ या महात्मा गांधी मार्ग की तस्वीर है लेकिन आज यहाँ पर  कई बड़ी कंपनीयॉ और दुकाने है.

3.

यह सरस्वती नदी है जो अब नाले में तब्दील हो गयी है जो हमारे लिए अच्छी बात नही है.

4.

यह मालवा मिल है जो आज खंडर में बदल चुकी है लेकिन एक समय इस मिल से हजारो मजदूरो  का पेट पलता था.

5.

जब भी आप लाल बाग गए होंगे तो बॉक्स में रखे टाइगर आपने जरुर देखा होगा इसका शिकार प्रिंस यशवंत राव होलकर ने 14 साल की उम्र में किया था

6.

तस्वीर में लोग घोड़ों, बैलगाड़ियों, हाथियों और ऊंटों पर सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं राजबाड़ा आज भी इंदौर की शान है.

7.

यह सराफा बाजार है आज यहाँ पाव रखने के लिए जगह नही मिलती लेकिन पहले लोग बैलगाड़ी से यहाँ से निकलते थे.

8.

यह तस्वीर महारजा होलकर के दरबार की है.

9.

स तस्वीर में लोग घोड़ों, बैलगाड़ियों, हाथियों और ऊंटों पर सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं

इस जगह को नवलखा बाग कहा जाता था कहते है की यहाँ पर 9 लाख आम के पेड़ हुआ करते थे.

10.

100 year old indore pics

यह तस्वीर गाँधी हाल की  है

Leave A Reply

Your email address will not be published.