अमेरिका में नौकरी करने का सपना हुआ कठिन, छोटी गलती पर भी खारिज हो जाएगा वीजा

0

विदेश में नौकरी और डॉलर में सैलरी कमाना किसी भी युवा का सपना हो सकता है. इस सपने को पूरा करने के लिये युवा रात-दिन मेहनत करते हैं, लेकिन अब आपको अमेरिका में नौकरी करने के लिये कई H1B वीजा के नये नियमों का पालन करना होगा. बताया जा रहा है कि अमेरिका ने अब और सख्त नियम बना दिये हैं. अब विदेशों में जाकर नौकरी करने का सपना बहुत ही कम लोगों का पूरा होगा.क्योंकि अब युवाओं को कड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.

आपको बता दें कि अमेरिकी सरकार आपके सोशल मीडिया से लेकर फोन नंबर तक को खंगालती है. लेकिन कई बार तो सभी प्रक्रिया से गुजरने के बाद भी लोगों के हाथ निराशा ही लगती है. इसका सबसे बड़ा कारण है वीजा इंटरव्यू के दौरान होने वाली गलतियां. इसलिए अगर आप टेंशन फ्री तरीके से अमेरिका का वीजा चाहते हैं तो कुछ गलतियों को सुधार लें…

अमेरिका का वीजा पाने के लिये आपके पासपोर्ट का होना जरूरी है, साथ ही उसकी वैलिडिटी अगले 6माह तक होनी जरूरी है. अमेरिका के वीजा को पाने के लिये 3सिंपल स्टेप से होकर गुजरना पड़ता है.

सबसे पहले आपको ustraveldocs.com/in वेबसाइट पर जाकर वीजा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म को DS-160 भी कहा जाता है. आपको सामान्य जानकारी भरनी होगी. इसके बाद उसका प्रिंटआउट निकालें. इस पेज में एक बारकोड होता है. फॉर्म भरने के बाद फीस भरें, फीस भरने के लिये आप इलेक्ट्रॉ निक फंड ट्रांसर और नेट बैंकिंग या एक्सिस बैंक और सिटी बैंक की ब्रांच का भी उपयोग कर सकते हैं.

वीजा सेंटर में डॉक्युमेंट सब्मिशन

आपको वीजा एप्लीकेशन सेंटर जाना होगा. यहां आपको अपनी फोटो और बायोमैट्रिक जानकारी सबमिट करनी होगी. इसमें फिंगरप्रिंट लेने के साथ फोटो भी ली जाती है. साथ ही आपको अपने वीजा के साथ डॉक्युमेंट सब्मिट करने होंगे. अगर आप किसी 14 साल से कम उम्र की फोटो ले जांए तो उसकी साइज 600×600पिक्सल की होनी चाहिए.फोटो में आपका चेहरे की हाइट फोटो की टोल्ट हाइट का 50 से 70फीसदी होना जरूरी है.

वीजा एप्लीकेशन का सबसे अहम पड़ाव है. इंटरव्यू कांसुलेट, यह इंटरव्यू दूतावास में होता है. यहां का इंटरव्यू तय करता है कि आपको वीजा दिया जाएगा या नहीं. इसलिये पहले से तैयारी करके जाएं. वीजा अधिकारियों की ओर से आप से कुछ औपचारिक सवाल पूछे जाते हैं. आप उसका सही से जवाब दें नहीं तो आपके अमेरिका जाने का सपना सपना ही रह सकता है.

अमेरिका इमिग्रेशन विभाग की वेबसाइट पर वीजा इंटरव्यू के दौरान कुछ नियम दिये गये हैं. जैसे- इंटरव्यू के दौरान अपना पहनावा उचित रखें, भ्रामक औऱ गलत जानकारी देने से बचें. जो भी जरूरी सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स हो उनको साथ लेकर जाएं. इंटरव्यू के दौरान वीजा अधिकारी से बहस न करें. अधिकारी के साथ बहेतर तरीके से बातचीत करें. वीजा इंटरव्यू आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दे सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.