कैसे बन सकते हैं आप जिला कलेक्टर, जानिए प्रोसेस

2

जिलाधिकारी या जिला कलेक्टर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अंतर्गत काम करते हैं. पूरे राज्य के सम्पूर्ण जिलों के लिए जिम्मेदार जिला कलेक्टर ही होता हैं. साथ ही जिला कलेक्टर का पद उस क्षेत्र का सबसे प्रभावशाली सरकारी अधिकारी का पद होता है. सभी राज्यों में जिला कलेक्टर की भर्ती भारत सरकार द्वारा की जाती है

जिला कलेक्टर का कार्य जिले की कानून व्यवस्था को सुचारू ढंग से संभालने का काम होता है. इतना ही नहीं नियोजन अनुमति के साथ मानव निर्मित एवं प्राकृतिक संकट के मैनेजमेंट के लिए भी जिला कलेक्टर जिम्मेदार होते हैं.

जिला कलेक्टर बनने के लिए क्या करें ?

जो व्यक्ति जिला कलेक्टर बनने का सपना लिए जी रहे है उनका सपना केंद्रीय लोक सेवा आयोग पूरा करती है. जिला कलेक्टर का पद प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को केंद्रीय लोक सेवा आयोग के द्वारा ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा को पार करना पड़ता है.

तीन चरण :-

इस परीक्षा के तीन चरण होते हैं, तीनो चरणों में  प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और अंत में इंटरव्यू लिया जाता है. जिसके फलस्वरूप वह इस पद का हक़दार बनता है. हर साल सिविल सर्विस के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाते हैं.

कौन आवेदन कर सकते हैं?

  • जिन छात्रों का जिला कलेक्टर बनने का सपना होता है उनका भारत का निवासी होना अनिवार्य है.
  • आवेदक की आयु कम से कम 21 साल का होना अनिवार्य है.
  • उम्मीदवारों की योग्यता कम से कम ग्रेजुएशन डिग्री आवश्यक है.
  • यदि आप ग्रेजुएशन के अंतिम साल में हैं तो आप भी परीक्षा देने की पात्रता रखते हैं.
  • आरक्षित जाति के व्यक्तियों को कई तरह की अलग-अलग सुविधाएं दी जाती हैं.

परीक्षा और इंटरव्यू के लिए खुद को कैसे तैयार करें?

जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए तैयारी करते हैं उन्हें परीक्षा और इंटरव्यू के लिए हर छोटे से छोटे पहलुओं पर बारीकी से तैयारी करने की आवश्यकता होती है. हर उम्मीदवार को प्रतिदिन अखबार पढ़ने की आदत बनाना चाहिए और समाचार चैनल को देखते हुये स्वयं को तैयार कर सकते हैं.

सिलेबस के अनुसार व्यक्ति सामान्य ज्ञान के साथ सामाजिक विज्ञान की किताबें भी पढ़ कर अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकते हैं.

इस पद के लिए लिए जाने वाले इंटरव्यू में खासकर आपके व्यक्तित्व का परीक्षण लिया जाता है. उम्मीदवारों को इंटरव्यू में निष्पक्ष तरीके से हर सवाल का जवाब देना चाहिए.

2 Comments
  1. Subhash Rawat says

    जिलाधीश banne k liye kya koi special education chahiye hoti h

Leave A Reply

Your email address will not be published.