कौन हैं IAS टीना डाबी? जानिए कैसे बनीं टीना डाबी आईएएस ऑफिसर ?

0

IAS Tina Dabi Biography in Hindi –

आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ने अपने काम के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. आज देश में उनके नाम को हर कोई जानता है और उनकी प्रशंसा करता है. टीना डाबी ने साल 2015 के दौरान में आईएएस यानि भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) में टॉप किया था और अपने नाम के परचम लहराए थे. आज वे देश की एक नामी हस्ती बन चुकी हैं.

आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi IAS) का नाम आप हर दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में देख ही सकते हैं. वे अपने मामलों को लेकर ना केवल सीरियस हैं बल्कि उन्हें सुलझाने के लिए हमेशा आगे रहती हैं. महज 22 साल की उम्र में ही टीना डाबी ने आईएएस की एग्जाम (IAS 2015 Exam Topper Tina Dabi) क्लियर की थी. उन्होंने सभी को यह बात सिखाई है कि यदि कुछ पाने का जूनून हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है.

टीना के पहले पति का नाम अतहर आमिर खान (Tina Dabi husband Athar Aamir Khan) है. उनके बारे में बता दें कि वे भी साल 2015 के IAS Topper हैं. दोनों ने कुछ समय प्यार में रहने के बाद शादी की थी. लेकिन इस शादी को भी किसी की नजर लगी और अगस्त 2021 में दोनों का तलाक (Tina Dabi and Athar Aamir Khan Divorce) हो गया.

मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रहीं ऐश्वर्या श्योरण मॉडलिंग छोड़ बनीं IAS ऑफिसर

आज के इस आर्टिकल में हम टीना डाबी की लाइफ से जुडी ऐसी ही बातों पर नजर डालने वाले हैं. हम जानेंगे टीना डाबी कौन हैं ? से लेकर टीना डाबी की जीवनी, टीना डाबी की पर्सनल लाइफ, टीना डाबी की शादी और तलाक, टीना डाबी की बायोग्राफी विस्तार से. तो चलिए जानते हैं.

IAS Tina Dabi biography, Tina Dabi love story, Tina Dabi IAS, Tina Dabi jivani, Tina Dabi life story etc.

कौन हैं टीना डाबी ? (who is Tina Dabi?)

जैसा कि हम आपको आर्टिकल की शुरुआत में ही बता चुके हैं कि टीना डाबी एक आईएएस ऑफिसर हैं और देश का मान बढ़ा रही हैं. टीना डाबी का नाम देश के सबसे चर्चित IAS ऑफिसर में आता है. टीना डाबी ने महज 22 की उम्र में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) टॉप किया था. टीना ने कई विषयों में 100 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए. टीना डाबी ने 20 साल की उम्र में अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया था.

टीना डाबी जीवनी (IAS Tina Dabi Biography in hindi) :

IAS टीना डाबी का जन्म (IAS Tina Dabi Date of Birth) 9 नम्वबर 1993 को मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था. टीना के पिता का नाम जसवंत डाबी (Jaswant Dabi) है जोकि दूरसंचार विभाग में कार्यरत हैं तो वहीँ इनकी माता का नाम हिमानी डाबी (Himani Dabi) है और वे एक इंजीनियर हैं. टीना डाबी की एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम रिया डाबी (Riya Dabi) है.

सलाम : विकलांगता को मात देकर उम्मुल खेर बनीं IAS, देश का नाम किया रोशन

टीना डाबी के पिता अपने काम के चलते काफी पहले ही दिल्ली अपने पूरे परिवार के साथ आ गए थे. यहाँ आने के दौरान टीना की 7 वीं की पढ़ाई चल रही थी. परिवार के यहाँ आने के बाद टीना डाबी ने अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा किया और इसके बाद टीना डाबी ने लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन, नई दिल्ली राजनीती विज्ञान में बीए किया.

अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा करने के बाद टीना सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam IAS) आईएएस की तैयारी में जुट गईं. इसके लिए वे 9 से लेकर 12 घंटे तक पढ़ाई करती थीं. उन्होंने छोटी उम्र में ही राव आईएएस एकेडमी में एडमिशन ले लिया था. वे यहाँ काफी पढ़ाई करती थीं.

बचपन से ही होशियार टीना में अपनी मेहनत के दम पर ही साल 2016 में जब वे महज 22 साल की थीं तब अपने पहले अटेम्प्ट में ही यूपीएससी 2015 को पास कर लिया और साथ ही देश की इस बैच की टॉपर भी बनीं. इसके साथ ही यह भी बता दें कि वे आईएएस एग्जाम में फर्स्ट रैंक लाने वाली अनुसूचित जाति (ST) की भी पहली महिला बनीं.

टीना डाबी और अतहर आमिर खान की मुलाकात, शादी और तलाक (Tina Dabi and Athar Aamir Khan love story, mariage and divorce) : 

आईएएस की एग्जाम फर्स्ट रैंक से पास करने के बाद टीना डाबी को ट्रेनिंग के लिए लाल बहादुर शास्त्री नेशनल प्रशासनिक एकेडमी, मसूरी भेजा गया था. यहाँ ट्रेनिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात अतहर आमिर उल शफी खान से हुई थी. दोनों ने पहली मीटिंग में ही एकदूजे को पसंद कर लिया.

कभी होटल में लगाते थे झाड़ू-पोछा, अंसार शेख ऐसे बने देश के सबसे India’s Youngest IAS Officer

जिसके बाद वे प्रेम में पड़ गए और कुछ समय के बाद ही दोनों ने अपने प्रेम का खुलासा सोशल मीडिया के माध्यम से साल 2017 में किया. इस खुलासे के एक साल में ही यानि मार्च 2018 के दौरान टीना डाबी और अतहर आमिर खान ने शादी कर ली. हालाँकि यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और अगस्त 2021 के दौरान ही दोनों के बीच तलाक भी हो गया.

कौन हैं अतहर आमिर खान ? (who is Athar Aamir Khan?)

अतहर के बारे में बता दें कि वे खुद भी साल 2015 के IAS टॉपर (IAS Topper Athar Aamir Khan) रह चुके हैं. उन्होंने इस एग्जाम में दूसरी रैंक हासिल की थी. अतहर आमिर खान जम्मू और कश्मीर के रहने वाले हैं. उनकी टीना डाबी से पहली मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. जिसके बाद प्यार हुआ और शादी हुई. अतहर आमिर खान और टीना डाबी के बीच तलाक हो चुका है.

टीना डाबी की दूसरी शादी (Tina Dabi second marriage)

अतहर आमिर खान से तलाक लेने के बाद टीना डाबी (IAS Tina Dabi) ने मार्च 2022 में आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने की बात सोशल मीडिया पर कही थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीना डाबी और प्रदीप गवांडे अप्रैल में शादी करने वाले हैं.

प्रदीप गवांडे कौन है? (Who is Pradeep Gawande?)

प्रदीप गवांडे 2013 बैच के राजस्थान कैडर आईएएस अफसर हैं. आईएएस अफसर बनने से पहले वह डॉक्टर भी रह चुके हैं. उन्होंने MBBS भी किया है. वह चूरू जिले के कलेक्टर रह चुके हैं. इसके अलावा भी प्रदीप गवांडे कई अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं. गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.