इस भारतीय ने कभी बेचीं थी कभी घर-घर दवाई , अब है 20 हजार करोड़ का मालिक

0

वो कहते है न की सफलता एक दिन में नही मिलती मगर मन ठान लो तो एक दिन जरुर सफलता मिलती है ऐसी कुछ कहानी बया करती है कर्नाटक के बीआर शेट्टी की, दुबई में नौकरी करने गए.

भारत के बीआर शेट्टी आज दुबई के टॉप अमीरों में उनकी गिनती होती है  हाल में शेट्टी ने Finablr नामक नई कंपनी बनाई यह उनकी पहली कंपनी नही है वह कई अन्‍य बड़ी फार्मा और फाइनेंशियल सर्विस कंपनियों के भी फाउंडर हैं आइये जानते है वो कैसे इस मुकाम तक पहुचे.

घर-घर जा कर बेचीं दवाई-:

indian-billionaire-br-shetty-life-journey

बीआर शेट्टी का जन्म 1942 में कर्नाटक के उडुपी में हुआ था सन 1973 में जब में कुछ पैसे अपनी किस्मत अजमाने दुबई चले गए वहा पहुच कर नौकरी की तलाश में लग गए लेकिन कुछ दिनों तक नौकरी नही मिली लेकिन फिर इन्होने हिम्मत नही हारी फिर इन्हें एक सेल्समेन की नौकरी लग गयी इस दौरान वे लोगो के घर- घर जा कर दवाई बेचा करते थे इसी दौरान उनके कई आमिर डॉक्टर से पहचान हो गयी.

एक बड़ी कंपनी बनाई-:

indian-billionaire-br-shetty-life-journey

यूएई में शेट्टी अपने कदम जमा कर सफलता की सीढियाँ चढ़ते चले गए और इतना ही  नही वे अपने घर भी पैसे पहुचाने लगे लेकिन कुछ समय उनको लगा की भारतीय को पैसे भेजने में दिकत होती है इस वजह से उन्होंने 1980 में यूएई एक्सचेंज की स्थापना की और देखते ही देखते एक बड़ी कंपनी बन गयी.

सबसे धनी भारतीयों में से एक-:

indian-billionaire-br-shetty-life-journey

शेट्टी सबसे धनी भारतीयों में से एक हैं इनता ही नही वह अमीरात में स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे बड़ी कंपनी के मालिक जिसके इस देश में कई सारे अस्पताल और क्लिनिक है.

20 हजार करोड़ के मालिक-:

indian-billionaire-br-shetty-life-journey

बात इनकी संपत्ति करे तो इनके पास 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 20 हजार करोड़ रुपए है शेट्टी एक समिति के सदस्य है जो आबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर का निर्माण करने जा रही है 2015 में प्रधान मंत्री मोदी जी ने जब अमीरात का दौरा किया तब आबू धाबी की सरकार ने जमीन देने का एलान किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.