लक्ज़री लाइफ जीते हैं Rohit Sharma, कहलाते हैं टीम इंडिया के “हिटमैन”

Rohit Sharma Life Story, biography, wikipedia, lifestyle, net worth, hitman and more

0

Rohit Sharma Life Story in Hindi –

‘ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है आती हैं आंधियां तो कर उनका खैर मकदम तूफां से ही तो लड़ने खुदा ने तुझे गढ़ा है’, ये लाइन्स भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा (Hitman Rohit Sharma) पर एक दम फिट बैठती हैं. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की गिनती स्टाइलिश क्रिकेटर के रूप में होती है.

रोहित शर्मा कौन हैं? (Who is Rohit Sharma?) इस बात से हम सभी वाकिफ हैं. लेकिन इसके अलावा भी क्रिकेटर के बारे में कई ऐसी बाते हैं जिनसे हम अंजान हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको रोहित शर्मा की लाइफ स्टोरी (Rohit Sharma Life Story) या उनके जीवन से जुड़ी बातें बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा का लाइफ सफ़र (भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की गिनती स्टाइलिश क्रिकेटर के रूप में होती है (Rohit Sharma Life Story).

अपने ग्लैमर से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह

हिटमैन का शुरूआती जीवन रहा संघर्षपूर्ण :

किसी दौर में हिटमैन का घर बहुत आर्थिक तंगी से गुजर चुका है. उस वक़्त उनके पिता की नौकरी अचानक छूट गई थी. जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी रोहित के कन्धों पर आ गई थी. लेकिन क्रिकेट हमेशा से उनका पहला प्यार था. उस मुश्किल दौर में भी डटे रहे और अपनी मेहनत के बूते उन्होंने अपने उस बुरे समय को भी हरा दिया.

चाचा के साथ रहते थे रोहित शर्मा :

रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को (Rohit Sharma Date of Birth) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बढसोड़ नामक स्थान पर हुआ. रोहित के पिता गुरुनाथ शर्मा एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्टोर में काम करते थे. पिता की कम आमदनी होने के कारण रोहित को बचपन में मुंबई के बोरीवली में रहने वाले अपने दादा-दादी और चाचा के साथ रहना पड़ता था. रोहित के माता और पिता मुंबई के डोम्बीवली में एक रुम वाले कमरे में गुजारा करते थे. अपने माता-पिता से मिलने के लिए रोहित सिर्फ वीकेंड में वहां जा पाते थे.

क्रिकेट कोचिंग के लिए भी नहीं थे उनके पास पैसे :

रोहित शर्मा बचपन में अपने दादा-दादी या चाचा से खर्च लेकर अपना काम चलाते थे. चाचा से ही पैसे लेकर 1999 में उन्होंने क्रिकेट में आयोजित एक Cricket Camp में हिस्सा लिया. उस Cricket Camp में क्रिकेट की कोचिंग देने के लिए दिनेश लाड आए हुए थे. कैंप के दौरान रोहित में अनोखा टैलेंट देखकर दिनेश लाड ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma with Dinesh Lad) उनको अपना दाखिला मुंबई के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में करवाने की सलाह दी. इस स्कूल में लाड खुद क्रिकेट की कोच थे .लेकिन, परिवार वालों के खर्च पर पल रहे रोहित शर्मा के लिए उनकी सलाह मानना आसान नहीं था.

Rohit Sharma Biography : टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा रहते हैं 30 करोड़ के बंगले में

मां नहीं चाहती थीं कि रोहित शर्मा बनें क्रिकेटर :

रोहित शर्मा बचपन से ही पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट पर ध्यान देते थे. ये बात उनकी माँ को पसंद नहीं आती थी. वो चाहती थीं कि रोहित पढ़ाई पर ध्यान दें और एक अच्छी नौकरी करें. लेकिन आख़िरकार उन्हें रोहित के जूनून के आगे झुकना ही पड़ा.

साल 2007 में बदली हिटमैन की किस्मत :

लगातार संघर्ष के बाद रोहित को गोल्डन चांस मिला मुंबई की तरफ से रणजी मैच खेलने का. उनके लिए साल 2007 एक नई सुबह लेकर आया. जून, 2007 में रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू (Rohit Sharma International Cricket Debut) किया. उन्होंने अपना पहला वनडे मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद सितंबर, 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया, लेकिन उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिल पाया था.इसके बाद रोहित शर्मा ने अपने दूसरे ही T-20 मैच में छक्का मारकर नाबाद 50 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा का दोहरा शतक (Rohit Sharma Double Century) :

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में हिटमैन ने 173 गेंदों पर 264 रनों की पारी खेली थी. रोहित ने अपनी पारी में 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे. यह अभी तक वनडे मैचों में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इतना तो पूरी टीम मिलकर भी स्कोर नहीं कर पाती जितना रोहित ने अकेले कर दिया था. दोहरा शतक मारने का कारनामा रोहित शर्मा ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार किया है. 264 रन का विशालकाय स्कोर बनाने से पहले रोहित 2 नवंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 206 रन जड़ चुके हैं.

रोहित शर्मा की लाइफस्टाइल (Rohit Sharma Lifestyle) :

आज रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के हिटमैन के नाम से मशहूर हैं. उनके कार कलेक्शन में 1.40 करोड़ की BMW M5 भी शामिल है. रोहित ने कुछ साल पहले ही मुंबई के वर्ली में 30 करोड़ की कीमत का एक आलिशान फ्लैट भी खरीदा है. करीब 5700 स्क्वेयर फीट में फैला रोहित का 4BHK आशियाना बिल्डिंग के 29वें फ्लोर पर है.

अनोखे अंदाज में किया था रितिका सजदेह को प्रपोज (Rohit Sharma and Ritika Sajdeh) :

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर हैं. दोनों 6साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन किसी को इस बात की खबर तक नहीं थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि रितिका क्रिकेटर युवराज सिंह की राखी सिस्टर हैं. युवी ने एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की थी जिसमें रितिका उन्हे राखी बांध रही थी.

रोहित और रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब मैदान में लेकर गए जहां उन्होंने 11 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट खेला था. इसी जगह पर 28 अप्रैल 2015 को रोहित ने रितिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा.और 6 साल के अफेयर के बाद वो 13 दिसंबर, 2015 को रितिका के साथ विवाह के बंधन में बंध गए थे.

Yuzvendra Chahal Biography – जानिए National Chess Champion युज़वेंद्र चहल कैसे बने Cricket…

रोहित शर्मा की नेट वर्थ (Rohit Sharma Net Worth) :

हिटमैन एक काफी अच्छे क्रिकेटर हैं और इसके चलते उनका नाम बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध में ए प्लस वाले खिलाड़ियों की सूचि में रखा है. इसके चलते उन्हें 7 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष मिलते हैं. साथ ही उन्हें टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए, वनडे के लिए 6 लाख रुपए और टी20 के लिए 3 लाख प्रति मैच मिलते हैं. (Rohit Sharma Income)

रोहित शर्मा को आईपीएल में खेलने के लिए 16 करोड़ रुपए दिए जाते हैं और इसके अलावा वे कई ब्रांड्स से भी जुड़े हुए हैं जिनके जरिए उन्हें 6 से 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. बताया जाता है कि उन्हें मुंबई वाले अपार्टमेंट की कीमत 30 करोड़ रुपए है और उनके पास कई लक्ज़री गाडियां भी हैं. रोहित शर्मा की कुल संपत्ति 170 करोड़ रुपए बताई जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.