किसी ने माता की चौकी तो कोई अवैध कब्जे से बना करोड़पति, ये है हमारे अरबपति गुरु बाबा

0

अमीर बाबाओं की जब भी बात की जाती है तो हमारे सामने उनके दोहरे चेहरे के किस्से सामने आ जाते है. वैसे तो आये दिन हमें

कई बाबाओ के किस्से सुनते है. उन पर कईतरह के आरोप सिद्ध होने के बाद भी ऐसे कई बाबा है जिनके अनुयायी उन पर भरोसा करते है, और जी भर कर सपत्ति का कुछ हिस्सा भी उन्हें दान स्वरूप देते है.

फिर बात की जाए आसाराम की या फिर गुरमीत राम रहीम की. इन बाबाओ पर अनगिनत आपराधिक मामले दर्ज है और उन पर केस चल रहा है. हालांकि उनकी सम्पत्ति में आये दिन इजाफा होता ही जा रहा है. सम्पत्ति के साथ साथ उनके नाम के स्कूल, कॉलेज के साथ-साथ अस्पतालों में भी इज़ाफा हो रहा है.

वैसे सभी बाबा एक जैसे नहीं है कुछ बाबा पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ अपना जीवन व्यतीत कर देश का नाम रोशन कर रहे है. आज हम आपको बताएँगे की इन बाबाओ की कुल सम्पत्ति कितनी है.

बाबा रामदेव

देश स्वदेशी बनाने के उद्देश्य से बाबा रामदेव ने पतंजलि कम्पनी की शुरुआत कर विदेशी कम्पनियो की कमर तोड़ दी है. बात की जाए बाबा रामदेव की संपत्ति की तो वह वाकई हैरान करने वाले आकड़े सामने आये है. पतंजलि के नाम से दिव्य योगी मंदिर ट्रस्ट, पतंजलि योगपीठ,पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, योग ग्राम, पतंजलि चिकित्सालय, गौशाला और पतंजलि फ़ूड के अलावा हर्बल पार्क और भी कई सारे प्रोडक्ट इसमें शामिल है. कहा जाता है की इन सब को मिलकर बाबा रामदेव के पास तक़रीबन 3,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

राधे माँ

सुखविंदर कौर याने राधे माँ एक ऐसा नाम से जिससे कोई भी व्यक्ति अनजान नहीं है. राधे माँ ने माता की चौकी के माध्यम से काफी संपत्ति अर्जित की हुई है. राधे माँ के नाम मुंबई के चिकूवाड़ी में एक बंगला भी है, जिसकी कीमत करीब 250 करोड़ रुपयेबताई जा रही है. ऐसा कहा जाता है की राधे मां के कई अलग-अलग राज्यों में बेनामी सम्पत्तिया भी है.

श्री श्री रवि शंकर

श्री श्री रवि शंकर के 300 मिलियन अनुयायी 151 देशों में फैले हुए है. कहा जाता है की श्री श्री रवि शंकर के पास हजारो करोडो में सम्पत्ति है जिसका साधन श्री श्री शंकर विद्या मंदिर ट्रस्ट, आर्ट ऑफ़ लिविंग सेंटर,पीयू कॉलेज, श्री श्री यूनिवर्सिटी, श्री श्री सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज़,आर्ट ऑफ़ लिविंग हेल्थ के अलावा एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से आती है.

आसाराम बापू

भारत के सबसे विवादित और सबसे ज्यादा अपराध करने वाले बाबाओ की लिस्ट में इनका नामसबसे ऊपर है. आसाराम पर बलात्कार से लेकर अनाधिकृत तरीके से ज़मीन पर अपना कब्ज़ा करने का भी आरोप है. जिसके चलते वह अभी भी जेल की सलाखों को गीन कर अपना जीवन बिता रहे है. भारत और विदेश में आसाराम के कुल 350 आश्रम के साथ 17,000 बाल संस्कार केंद्र है. न्यूज़ से मिली जानकारी के आधार पर कहा जा रहा है आसाराम की कुल सम्पत्ति 10 हजार करोड़ रुपये हैं.

गुरमीत राम रहीम

एक अभिनेता के साथ-साथ गायक,कलाकार डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम पर कई आपराधिक मामले दर्ज है. 1948 में शाह मस्ताना जी ने सिरसा में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी. बताया जाता है की सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के पास 700 एकड़ कृषि भूमि के अलावा गंगानगर में अस्पताल है, पेट्रोल पंप, और विश्वभर में 250 आश्रम हैं. गुरमीत राम रहीम पर बलात्कार, ख़ून के साथ-साथ यौन उत्पीड़न का आपराधिक मामला भी दर्ज है जिसके चलते यह जेल में रोटियां तोड़ रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.