India’s first PM का ही नही Google ने ये सवालो के जवाब गलत दिए!

0

जब किसी सवाल से परेशान हो जाते है और आपको उसका जवाब नही मिलता तो गूगल पर सर्च करते है अब जरा सोचिए अगर गूगल गलत जानकारी दे तो फिर हम कहा जाए यह बात जरुर आपको हजम नही हुई होगी लेकिन हाल ही में यानि 25 अप्रैल की रात जब लोगो ने Indias first pm सर्च किया तो जवाब देखकर सभी हैरान हो गए दरअसल जब गूगल पर ‘Indias first PM सर्च किया गया तो सबसे पहले नाम पंडित जवाहर लाल नेहरू का आया लेकिन फोटो नरेंद्र मोदी जी की आई जिसने सबको हैरानी में डाल दिया.

जब लोगो को इस बात की खबर लगी तब यह तस्वीर आग की तरह फैलने लगी और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई हालाकी अब इस गलती को सुधार लिया गया अगर आप अभी Indias first PM करेंगे तो पंडित जवाहर लाल नेहरु के बारे में बताया  जाएगा आपको प्रधानमंत्री पहले ऐसे नही जिसके बारे में गूगल ने गलत बताया है पहले भी कई सवालो के जवाब गूगल ने गलत दिए आइये जानते उन सवाल के बारे में.

indias first pm google serch is showing narendra modi photo

आपको बता दे गूगल पर जब india first finance minister तो गूगल ने वर्तमान वित्त मंत्री अरुण जेटली की तस्वीर दिखाई नाम तो सही था लेकिन तस्वीर गलत थी भारत के पहले वित्त मंत्री आर.के.षण्मुखम शेट्टी थे.

indias first pm google serch is showing narendra modi photo

गूगल पर ‘india first defence ministre’ सर्च किया तो निर्मला सीतारमण की फोटो दिखाई जबकि पहले रक्षा मंत्री का नाम बलदेव सिह था.

indias first pm google serch is showing narendra modi photo

जब mp first chief minister के बारे में गूगल पर सर्च किया तो गूगल तस्वीर शिवराज सिंह चोहान की दिखाई आपको बता दे मप्र के पहले मुख्य मंत्री रवि शंकर शुक्ला थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.