10 बातें जो बयां करती हैं, आखिर क्यों हैं इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर ?

indore cleanest city, clean,madhya pradesh,news and more

0

Indore Cleanest City of India –

मध्यप्रदेश का दिल कहा जाने वाला शहर इंदौर हमेशा से अपने चटपटे व्यंजनों के लिए जाना जाता है लेकिन बीते कुछ सालों से इंदौर की यह पहचान बदल रही है और अब इंदौर शहर को स्वच्छता के लिए जाना जाने लगा है. आज इंदौर की जनता मे स्वच्छता का जुनून दौड़ता है ओर इसी के चलते स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan) में इंदौर लगातार पांच सालों से नंबर 1 पोजीशन पर बना हुआ है. इसके साथ ही इंदौर का नाम देश में सफाई के मामले में हर जगह सराहा जाने लगा है.

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर ने लगातार पांचवे साल सबसे स्वच्छ शहर (Indore 5 times Cleanest City of India) का ताज हासिल किया है. इंदौर के नंबर वन पर लगातार इतने सालों से आने के बाद अब दूसरे राज्यों के द्वारा भी इस पोजीशन पर आने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इन राज्यों में छत्तीसगढ़, झारखंड और महाराष्ट्र आदि के भी नाम शामिल हैं जोकि स्वच्छता में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 

इंद्रपुर या इंदौर क्या हैं इंद्रेश्वर मंदिर का इस शहर से कनेक्शन

लोगों के मन में अक्सर ही यह सवाल आता है कि सभी राज्यों के अथक प्रयासों के बावजूद भी इंदौर ही क्यों स्वच्छता के मामले में देश का नंबर 1 शहर बना हुआ है? (Why Indore Cleanest City of India?) तो चलिए इसका जवाब हम आपको देते हैं…

1. यहाँ इंदौर शहर से निकलने वाले कचरे पर सबसे ज्यादा धयान दिया जाता है. शुरुआत से ही गीले कचरे ओर सूखे कचरे को अलग किया जाता है और साथ ही बड़े संस्थानों में ही इसके निपटान करने पर ध्यान दिया जाता है.

2॰ यहाँ पर अब तक सैंकड़ों सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है. ताकि कोई भी नागरिक कहीं खुले में शौच ना करें और शहर में गंदगी ना फैलाए.

3. इसके साथ ही इंदौर शहर में 20 हजार से भी ज्यादा एकल शौचालयों का निर्माण किया गया है. लोगों में जागरूकता को और भी अधिक फैलाने के लिए चालान का प्रावधान भी रखा गया है ताकि लोग शौचालयों का ही उपयोग करें.

कैसे एक इंदौर बन गया स्वच्छ इंदौर, जानिए पूरी कहानी

4. महापौर ने सभी समारोह मे सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई है और बच्चो के लिए स्वच्छता विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया है. जिसके चलते लोगों को प्रोत्साहन मिला है.

indore cleanest city in country

5. आमजन में सफाई के लिए जागरूकता फ़ैलाने के साथ ही स्कूलों, कॉलेज, हॉस्पिटल, होटल आदि को भी स्वच्छता अभियान में जोड़ा गया है.

6. शहर में गंदगी को रोकने के उद्देश्य से “इंदौर 311 एप” की शुरुआत भी की गई है. यदि शहर में कहीं भी गंदगी होती है तो आमजन के द्वारा इसकी जानकारी निगम को दी जाती है और गंदगी को हटाया जाता है. साथ ही इसकी शिकायत भी की जाती है.

7. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि खुले में शौच एक बहुत बड़ी समस्या है और इसके चलते लोगो में कई तरफ की बीमारियाँ भी फैलती हैं. इसके लिए लोगों को जागरूक किया गया है और शौचालयों के उपयोग के लिए जागरूक किया गया है.

indore cleanest city in country

8. इंदौर निगम के द्वारा आधुनिक तरीकों से निर्मित कई कचरा ट्रांसफर स्टेशन भी बनाए गए हैं. यहाँ पर कचरा लाया जाता है और इसके उचित निवारण के लिए काम किया जाता है.

9.  इंदौर की एक बात जो सभी को इसकी तरफ खींचती है वह ये कि यहाँ के सफाई कर्मचारी दिन-रात मेहनत करते है और शहर की सफाई करते हैं. इन लोगों की मेहनत की बदौलत ही शहर बिलकुल साफ ओर स्व्च्छ रहता है.

10. सड़कों और नालों के साथ ही पुराने बगीचों में जरूरी सुधार किया गया है. इसके साथ ही हरित क्षेत्र भी बढ़ाए गए हैं और स्वच्छता का ध्यान रखा गया है. इसके चलते ही इंदौर अब ग्रीन इंदौर भी कहलाने लगा है.

ये सभी ऐसे कारण हैं जो इंदौर को देश का सबसे सुंदर और स्वच्छ शहर (Indore Cleanest City of India) बनाते हैं. यदि आप भी इंदौर से जुडी कुछ और जानकारी रखते हैं तो हमें कमेंट में जरुर बताएं. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.