ये 10 चीजे इंदौर को पुरे भारत में नंबर 1 बनाती है

0

स्वछता में नंबर 1 का ख़िताब जितने वाला इंदौर शहर अपने चटपटे खाने के लिए भी पुरे भारत में मशहूर है भारत को मध्य प्रदेश का दिल कहा जाता है क्योकि यह भारत के बिलकुल मध्य में स्थित है यहाँ के लोगो में बिलकुल अलग ही उत्साह रहता है महानायक से लेकर सलमान जैसे कई बड़े सितारे यहाँ आ चुके है.

इनकी एक झलक पाने के लिए सडको पर दूर-दूर तक जाम लग जाता था इन्दोरेरियंस सभी कलाकार को बहुत प्यार करते है कुछ बात जरुर इन्दोरेरियंस में जो इन्हें सबसे अलग बनती है आइये जानते है आखिर क्या  खास है इस शहर में .

1 ट्राफिक पुलिस सिंगम-:

indore-do-these-special-things

इंदौर की शान ट्रैफिक पुलिस रंजित सिंह इनका कुछ अलग ही अंदाज है ट्राफिक को कंट्रोल करने का इनकी मूनवाक और इनका ट्राफिक कंट्रोल करने का अंदाज बहुत फेमस हो चूका है इन्हें देखने के लिए बहुत से लोग दूर-दूर से आते है.

2 पोहा और जेल्बी-:

indore-do-these-special-things

भले बाकि दिन इंदौर में सब दूसरा नास्ता करते हो लेकिन रविवार के दिन सब पोहा जलेबी से अपनी शुरुआत करते है इसे खाने के बाद वाकई दिन की शुरुआत बहुत अच्छी होती है.

3 सराफा की रात में चाट चोपाती-:

indore-do-these-special-things

सराफा एक ऐसी जगह है जहा पर दिन में तो आभूषण की दुकान रहती है लेकिन रात में चाट-चौपाटी की दुकान लगती है यहा पर लोग रात को अपने परिवार या दोस्तों के साथ नाईट वाक और चटपटे व्यंजन का आनदं उठाते है.

4 रविवार की दाल बाटी-:

indore-do-these-special-things

यहाँ पर रविवार के दिन अधिकतर  ढाबो या रेस्टोरेंट में दाल बाटी की पार्टी जरुर करते है इंदौर में कई ऐसे  होटल जो   है सिर्फ दाल बाटी के लिए जाने जाते है.

5 मॉल घूमना-:

indore-do-these-special-things

यहाँ के लोगो को मॉल से बेहद लगाव है छुट्टी के दिन मॉल में काफी रश रहता है भले इन्दोरिरंस वहा से कुछ खरीदते नही लेकिन घुमने जरुर जाते है Treasure Island और C21 सबको बेहद प्रिय है.

6 ज्यादा तीखा खाना-:

indore-do-these-special-things

यही बात इन्दोरियस को सबसे अलग बनाती है तीखा खाने से बहुत लगाव रहता है फिर चाहे पानी पूरी हो या  स्वादिस्ट कचोरी बिना तीखे से तो यह अधूरी सी लगती है.

7 गलत साइड पर गाड़ी चलाना-:

indore-do-these-special-things

इन्दोरियंस को u-turn लेना बिकुल अच्छा नही लगता है अधिकतर सभी लोग रोंग साइड का प्रयोग करते है क्यों न करे भय्या पेट्रोल की कीमत कितनी बढ़ गयी है सेविंग तो जरुरी है न लेकिन में यह कहना चाहुगा कि पैसा किसी की  जान से बढ़ कर नही इसलिए भय्या थोडा सा घूम के जाए.

8 हर चीज में सेव का इस्तमाल करना-:

indore-do-these-special-things

इंदौर में सेव या नमकीन इस्तेमाल  बहुत ज्यादा होता है चाहे वो सब्जी और समोसा या कुछ भी खाने की चीज हो हर चीज में सेव खाना बहुत पसंद करते है.

9 अलग भाषा का प्रयोग करना-:

indore-do-these-special-things

आरियाऊ ,जारियाऊ ,खरियाऊ,भिया ,hao..आदि  शब्द का इस्तमाल कोई इन्दोरेयंस ही कर सकता है.

10 स्वछता अभियान-:

indore-do-these-special-things

इंदौर हुआ है नंबर 1 इंदौर रहेगा नंबर 1 स्वच्छता आदत में एक नया त्यौहार है हल्ला है हल्ला….. इस स्वच्छता के नारे को सुनकर हर इन्दोरियंस की सुबह की शुरारत होती है और याद आता है गाड़ी में कचरा डालना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.