क्रिकेट जगत की कुछ ऐसी बातें जो इतिहास में हो गई अमर

0

भारत में बहुत से व्यक्ति क्रिकेट को महज खेल के नजरिए से नहीं बल्कि धर्म से जोड़कर देखते हैं. बच्चा हो या फिर बूढ़ा हर कोई क्रिकेट का दीवाना है. लेकिन आज भी ऐसे कई व्यक्ति हैं, जो क्रिकेट जगत से जुड़ी कई बातों से अंजान हैं.

  • 15 मार्च 1877 में क्रिकेट जगत का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था.
  • क्रिकेट जगत का पहला One Day मैच 1971 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेला गया था.
  • ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज Charlie Bannerman विश्व के एकमात्र ऐसे पहले बल्लेबाज थे, जिनके नाम 1877 में टेस्ट मैच में पहला शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहला रन ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज चार्ल्स बैनेरमैन ने बना कर रिकॉर्ड कायम किया था.
  • भारतीय क्रिकेट टिम के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर दुनियाँ के ऐसे पहले खिलाड़ी है, जिन्हे थर्ड अंपायर द्वारा पहली बार आउट दिया था.
  • टेस्ट क्रिकेट में पहला six मरने का रिकॉर्ड Chris Gayle के नाम दर्ज हैं.
  • बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के दादा जी इफतीहार अली खान पटोदी ऐसे एकमात्र खिलाड़ी है, जिन्होने दो देशो से टेस्ट मैच खेला हैं. इफतीहार अली खान पटोदी नें भारत के अलावा इंग्लैंड टीम से भी टेस्ट मैच खेला हुआ है.
  • इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज Alec Stewart की जन्म तारीख 8-4-63 है, आश्चर्य की बात तो ये है की उन्होने अपने टेस्ट कैरियर में 8463 रन बनाए है.
  • भारतीय टिम के ओपनर रह चुके वीरेंदर सहवाग का T20, ODI और Tests मैच में यदि सबसे ज्यादा स्कोर की बात करे तो, 119(IPL), 219 और 319 है.
  • 21 वी सदी में भारत के खिलाफ जिन तीन बल्लेबाजों ने सबसे अधिक रन बनाए, Brendon McCullum ( scores 302), Michael Clarke(scores 329) और Alastair Cook ( scores 294), के कैच मैच मे ईशांत शर्मा ने छोड़ी थी.
  • वन-डे क्रिकेट मे श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने शेर वार्न से अधिक विकेट लिए है.
  • भारतीय टिम के बल्लेबाज सौरव गांगुली एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्हे लगातार 4 मैचो में मेंन ऑफ द अवार्ड मिला है.
  • मार्टिन और एस चंद्रशेखर विश्व के ऐसे दो खिलाड़ी है, जिन्होने टेस्ट मैच कैरियर मे रन कम और विकेट ज्यादा लिए हैं.
  • मार्टिन – 71 टेस्ट – 123 रन – 233 विकेट
  • चंद्रशेखर – 167 रन – 242 विकेट
  • इंग्लैंड के खिलाड़ी विल्फ्रेड रोड्स ने अपनी फस्ट क्लास क्रिकेट में 4,204 विकेट और 39, 969 रन बनाए है.
  • इंजमाम उल हक ऐसे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी है, जिन्होने अपने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया था.
  • डॉन ब्रडेमन ने अपने क्रिकेट कैरियर में महज 6 सिक्स ही लगाए थे.
  • पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल ने अपनी बदोलत कई बार पाकिस्तान को कई मैच जितवाए है, हालाकी उन्हे एक भी बार मेंन ऑफ द मैच का खिताब नहीं दिया गया.
  • शायद अब ऐसा सयोग दुबारा नहीं होगा, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका की टिम 11/11/11 तारीख को 11 बजकर 11 मिनट पर 111 रनो की आवश्यकता थी, उस समय उसका 1 विकेट गिरा था.
  • 1877 मे मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड मे पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टिम ने इंग्लैंड को 45 रनो ने मात दी थी, ठीक 100 साल बाद जब 1977 में उसी उसी ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की भिड़त हुई तो 45 रनो से एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया.
  • भारतीय क्रिकेट टीम एकमात्र ऐसी क्रिकेट टीम है, जिसने 60, 50 और 20 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है.
  • 60 ओवर – 1983
  • 50 ओवर – 2011
  • 20 ओवर – 2007
  • भारतीय टीम के बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होने 100 से भी अधिक टेस्ट मैच खेले है, लेकिन वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेल पाये.
Leave A Reply

Your email address will not be published.