सौतन से परेशान होकर इस अदाकारा ने तीन बार की थी, सुसाइड करने की कोशिश

0

सिनेमा से सियासत तक का सफर तय करने वाली पूर्व सांसद जया प्रदा का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा आज अपना 56वां जन्मदिन मना रही हैं. बॉलीवुड में जया प्रदा का नाम उन गिनी-चुनी एक्ट्रैस में हैं, जिनमें सौंदर्य़ और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है. महान फिल्मकार सत्यजीत रे जयाप्रदा के सौंदर्य और एक्टिंग से इतने अधिक प्रभावित हुए थे कि उन्होने जयप्रदा को विश्व की सुंदरतम महिलाओं में से एक माना था. सत्यजीत रे उन्हें लेकर एक बांग्ला फिल्म बनाने के लिये इच्छुक थे. लेकिन स्वास्थ्य खराब रहने के कारण उनका सपना अधूरा ही रह गया. शायद बहुत ही कम लोग जानते हैं कि जयप्रदा का असली नाम ललिता रानी है.

जयाप्रदा का जन्म 3 अप्रैल 1962 को राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में हुआ था. उनके पिता कृष्ण राव एक तेलुगु फिल्म फाइनेंसर थे. वे काफी छोटी थीं, तब मां ने उन्हें डांसिंग और म्यूजिक क्लासेस ज्वाइन करवा दी थी. डांस का यही हुनर उन्हें एक्टिंग की दुनिया तक ले गया.जानिए उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें.

पहली कमाई में मिले थे मात्र 10रुपये

जब वे 14 साल की थीं, तब उन्होंने अपने स्कूल के ऐनुएल फंक्शन में एक डांस प्रस्तुत किया. दर्शकों में एक फ़िल्म निर्देशक भी शामिल थे और उन्होंने जया प्रदा से तेलुगू फ़िल्म ‘भूमिकोसम’ में तीन मिनट के नृत्य प्रदर्शन की पेशकश की. जया हिचकिचाईं लेकिन, उनके परिवार ने उन्हें यह प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्हें फ़िल्म में अपने काम के लिए तब केवल 10 रुपए दिए गए.

साल 1976 में हिट की हैट्रिक के साथ, एक बड़ी स्टार बन गईं. के. बालचंदर की अंतुलेनी कथा, जिसमें उनके नाटकीय कौशल को समेटा गया. के. विश्वनाथ की सिरी सिरी मुव्वा, जिसमें उन्होंने शानदार नृत्य कौशल वाली एक मूक लड़की की भूमिका निभाई थी. वहीं साल 1979 में उन्होंने फिल्म ‘सरगम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

शूंटिग के दौरान हुई थी छेड़छाड़

जयाप्रदा एक सशक्त एक्ट्रैस भी थी. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जया प्रदा छेड़खानी की भी शिकार हुईं. सीन शूट करते वक्त उनके को-स्टार दलीप ताहिल ने जया प्रदा को कसकर पकड़ लिया. खुद को दलीप ताहिल के चंगुल से बचाने के लिए जया प्रदा ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना से वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए.

सौतन से परेशान होकर की थी सुसाइड की कोशिश

जयाप्रदा ने 1986 में निर्माता श्रीकांत नाहटा से शादी की. जयाप्रदा श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं. शादी के बाद जया की असली परेशानी शुरू हुई. श्रीकांत की पहली पत्नी चन्द्रा नाहटा ने, श्रीकांत को तलाक देने से साफ इंकार कर दिया. इसके अलावा उन्होंने जया के साथ मारपीट भी की. श्रीकांत ने इस लड़ाई पर एक तरह से तटस्थ रुख अपनाया या एक तरह से ये भी कह सकते हैं कि उन्होंने अपने मौन द्वारा अपनी पहली पत्नी चन्द्रा का समर्थन किया.

श्रीकांत के रवैये से जया बहुत दुखी हुईं. उन्होंने तीन बार आत्महत्या करने की असफल कोशिश की. अपनी कोशिश में असफल होने के बावजूद जया, चन्द्रा के मन में डर पैदा करने में कामयाब हो गईं. चन्द्रा, जया के साथ अपने पति को बांटने पर राजी हो गई. लेकिन, तब तक जयाप्रदा खुद श्रीकांत से तंग आ गई थीं और वे श्रीकांत और उनकी पहली पत्नी की जिंदगी से दूर चली गईं.

हिंदी फिल्मों में सफल होने के बावजूद जयाप्रदा दक्षिण भारतीय सिनेमा से भी जुड़ी रहीं. तीन दशक लंबे करियर में जयाप्रदा ने लगभग 200 फिल्मों में काम किया.

राजनीतिक सफर

जयाप्रदा इतनी पॉपुलर थीं कि वह 2004 से 2014 तक उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद भी रहीं. जयाप्रदा ने अपने समय में सभी को अपना दीवाना बना दिया. अपने चेहरे के तेज, ममता, भावना और अभिनय के बेजोड़ मेल से वह दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्री बन गईं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.