मिस्टर परफेक्शनिस्ट के जीवन से जुडी 10 बातें जो आपके दिल को छु लेगी

0

बॉलीवुड के सुपर स्टार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले सुपर स्टार आमिर खान आज अपना 53 वां  जन्मदिन मना रहे है अगर इनकी फिल्मो की बात की जाए तो  सबके दिमाग में यही आता है की आमिर मतलब परफेक्ट इंसान और परफेक्ट फिल्म.

इनकी हर फिल्म सफल और सुपर हिट फिल्म होती है इनके काम करने का तरीका बहुत अलग है और यह बात ईनको मि.परफेक्शनिस्ट बनाती है आइये जानते है उनके जीवन से जुडी कुछ रोचक बाते.

interesting facts of aamir khan

1. आमिर का जन्म 14 मार्च को 1965  को हुआ था इनके पिता का नाम ताहिर हुसैन  था कहा जाता  है की आमिर का नाम जन्म से पहले इनके पिता ने  सोच लिया था.

2. आमिर संकोची और शर्मीले स्वभाव के रहे हैं अपने अड़ोस-पड़ोस के बच्चों से ज्यादा बात  नही करते थे लेकिन वे  अपने  भाई और बहन से बात करते नही थकते थे.

interesting facts of aamir khan

3. बचपन में आमिर को कॉमिक्स पढना बहुत पसंद था इनके दोस्तो  में लड़के कम और लड्किया ज्यादा रहती थी.

3. किरण और आमिर की मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी.

interesting facts of aamir khan

4. कयामत से कयामत तक फिल्म से पहले आमिर खान फिल्म यादों की बारात में नजर आ चुके है.

5. कयामत से कयामत तक फिल्म ने आमिर की जिंदगी ही बदल दी थी यह फिल्म बहुत सफल साबित हुई और आमिर ने अपनी पहली मोटरकार मारूति 800 खरीदी और जिस बिल्डिंग में रहते थे  उसी बिल्डिंग मे खुद का एक फ्लेट  भी खरीद लिया.

interesting facts of aamir khan

6. आमिर भले निजी जिंदगी में आलसी हो लेकिन वह अपने काम को परफेक्शन और जवाबदारी के साथ करते हैं इस वजह से आज वे सुपर स्टार है.

7. कहा जाता है की आमिर कभी काम करते समय घडी को नही देखते है जब तक वे काम को ख़त्म नही करते तब तक चैन से नही बैठते है.

interesting facts of aamir khan

8. आमिर की हमेशा यह कोशिश रहती है की उन्हें जो भी फिल्म मिले उसमे निर्माता को फायदा जरुर होना चाहिए शायद इसी कारण उनको कला फिल्मे पसंद नही आती है.

9. आमिर का मानना है अगर आपको सफल होना है तो खुद के नियम बनाए और उन्हें कायम रखे .

10. आमिर हर काम को बहुत सोच समझ कर करते है किसी भी फिल्म के लिए उनसे हां निकलवाना बहुत कठिन  माना  जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.