एक समय चाय का ठेला लगाते थे अनु कपूर ,जानिए जीवन से जुड़े 10 रोचक बाते

0

अनु कपूर का पूरा नाम अनिल कपूर है इन्होने अपनी एक्टिंग के जरिए लाखो दिलो पर राज किया है इन्होने फिल्मो काम करने के अलावा यह एक  टेलीविजन प्रेसेंटर है इनका जन्म 20 फरवरी 1956 को मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में हुआ था.

इन्होने फिल्म मंडी से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी यह फिल्म साल 1983 को रिलीज हुई थी बॉलीवुड में इनको फिल्म उत्सव से पहचान मिली इस फिल्म के लिए इनको फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट परफॉरमेंस इन अ कॉमिक रोल से नवाजा गया आज यह अपना 62 जन्मदिन मना रहे है आइये जानते है इनके बारे में कुछ रोचक बाते.

interesting facts of anu kapoor

1. इनके पिता मदनलाल एक पंजाबी फैमिली से बिलोंग करते थे और इनकी माता शबनम कपूर एक बंगाली फैमिली से बिलोंग करते थे.

2. अनु कपूर ने अपनी पढाई सेकेंडरी एजुकेशन के बाद छोड़ दी जानकारी अनुसार इनके घर में पैसे की प्रॉब्लम थी इस वजह से इनको पढाई छोडनी पड़ी.

3. जब इनकी माता  ने टीचर और पिता ने थिएटर कंपनी में काम करना शुरू किया फिर अनु कपूर ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.

4. इन्होने अपने जीवन में बहुत गरीबी देखि और बहुत संघर्ष भी किया एक समय ऐसा तब यह चाय का ठेला लगाते थे.

5. अनु कपूर खुद को देशी मानती है लेकिन इनकी पत्नी अमेरिकन है इनका कहना था उनकी पत्नी धोखा देने के बजाए मर जाना पसंद करंगे.

6. अनु कपूर ने दो शादिया की है इनकी एक बीबी का नाम अनुपमा कपूर है इनका जन्म विदेश में हुआ था.

interesting facts of anu kapoor

7.  अनु कपूर का कहना था की मैंने इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद अपने दम पर बनाई है यहाँ पर मेरा कोई गॉडफादर नहीं है और ना ही आज तक में किसी के पास पैसे मागने गया हूं.

8. इनका कहना था की मुझे गर्व है कि में अंताक्षरी के जरिए लोगों को भारतीय संस्कृति से जोड़ सका और इन्हें वन्दे मातरम कहने में बहुत ही गर्व  महसूस होता है.

interesting facts of anu kapoor

9. इनको ओम पूरी बिकुल पसंद नही थे इनकी बहन सीमा ओम पूरी की पूर्व पत्नी थी इनका कहना था की अगर कोई अच्छा अभिनेता है तो अच्छा इंसान हो जरूरी नहीं, मेरी बहन विवाहित जीवन में बहुत दुःख देखे है.

10.  इनके चार बच्चे है 3 बेटे और एक बेटी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.