भानु अथैया ने जीता था भारत के लिए सबसे पहले ऑस्कर, जानिए उनसे जुडी कुछ दिलचस्प बातें

0

जब भी कोई फिल्म बनती है तो फिल्म बनाने वाले व्यक्तियों का सपना होता है की उनकी फिल्म को ऑस्कर मिले  हालांकि ऐसा हो नहीं पाता है. ऑस्कर के लिए ऐसी कई फिल्मे है जो ऑस्कर तक तो पहुंच गई लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया.

ऑस्कर अवार्ड फ़िल्मी दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड है इस अवॉर्ड को पाने के लिए हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड भी दीवाना है हर कोई इस अवॉर्ड को पाने के लिए बेकरार रहता है.  हालांकि इस अवॉर्ड में वे ही फिल्मे आती है, जो सबसे बेहतर होती है आज हम आपको ऑस्कर से जुडी कई बाते बतायेगे जो शायद आप जानते नहीं होंगे.

interesting-facts-of-oscars

 

ऑस्कर अवॉर्ड्स से जुड़ी दिलचस्प बातें

1940 में लॉस एंजिलिस टाइम्स ने पहले ही ऑस्कर अवॉर्ड्स के विनर्स लिस्ट को पब्लिश कर दिया था.

ऑस्कर अवॉर्ड में अभिनेत्री ‘ जी पालट्रो ‘ ने अब तक सबसे ज्यादा बार ऑस्कर जितने के बाद 23 बार थैंक यू बोला था, जो एक इतिहास बना गया और उनका यह रिकॉड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया.

ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा ही बनना हर किसी के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है बॉब होप इकलौते ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने 18 बार ऑस्कर सेरेमनी को होस्ट कर रिकॉर्ड बनाया है. उनके बाद बिली क्रिस्टली ने इस सेरेमनी को 8 बार होस्ट कर रिकॉर्ड बनाया है.

interesting-facts-of-oscars

ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए बनाये गए नए नियम के अनुसार कोई भी विजेता 45 सेकेंड से अधिक स्पीच नहीं दे सकता.

इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बार ऑस्कर पाने वाले वॉल्ट डिज्नी है जिन्होंने 32 बार ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है.

भारत के लिए सबसे पहली बार ऑस्कर भानु अथैया के नाम ऑस्कर अवार्ड दर्ज है. भानु को फिल्म गांधी के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.

हॉलीवुड फिल्म के मशहूर निर्देशक विलियम वीलर की फिल्मों में अभिनय करने वाले करीब 36 अभिनेता और अभिनेत्रियों को ऑस्कर में नोमिनेशन किया जा चूका है.

साल 2001 में की गई रिसर्च के मुताबिक एक से अधिक बार ऑस्कर प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के मुकाबले एक से अधिक बार ऑस्कर हारने वाले बहुत कम जिंदा रहते हैं.

मशहूर डायरेक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड में बेहतर फिल्म का सम्मान प्राप्त करने वाली 50 फिल्मों को अभी तक बेस्ट फिल्म का ऑस्कर भी मिला है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.