जानिए क्या है वय वंदना योजना, कैसे मिलेगा वरिष्ठ नागरिकों को फायदा

0

मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने वय वंदना योजना की शुरुआत की है हाल ही एक कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा कुछ खास फैसले लिए गए बुजर्गो को राहत देते हुए वय वंदना योजना में निवेश सीमा को दौगुना कर 15 लाख रु कर दिया गया है इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों का कवर बढ़ सकेगा और साथ ही निवेश की अवधि को 4 मई 2018 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया है.

पीएमवीवीवाई क्या है यह योजना-:

60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पीएमवीवीवाई पेंशन योजना है इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिको  मासिक पेंशन विकल्प चुनने पर 10 वर्षों के लिए 8% के गारंटी के साथ रिटर्न की व्यवस्था की गई है यदि वार्षिक पेंशन को चुना जाता है तो 10 वर्षों के लिए 8.3% की गारंटीशुदा वापसी होगी इस योजना को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन द्वारा ले सकते है यह योजना एलआईसी द्वारा मिलकर बनाई गयी है.

Investment limit doubled for Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

पुरे परिवार को मिलेगा लाभ-:

इस योजना में अधिकतम पेंशन राशि के मापदंड पूरे परिवार के लिए है पति या पत्नी और आश्रित शामिल हैं.

योजना पर लाभ-:

योजना के अंतर्गत जिसने पॉलिसी ली है उसे समय अवधि अर्थात यानि 10 साल तक जीवित रहता है तो खरीदी क़िस्त के साथ पेंशन की अंतिम किश्त तक का भुगतान किया जाता है.

Investment limit doubled for Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

पॉलिसी पर सुविधा-:

जब पॉलिसी को तीन साल पुरे हो जाते है तब इस पर लोन सुविधा भी उपलब्ध है इस योजना के तहत अधिकतम खरीदी पर 75 % का लोन दिया जाता है वित्तीय वर्ष में लोन पर लागू होने वाला ब्याज दर 10% प्रति वर्ष है.

Investment limit doubled for Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

 

किस प्रकार मिलेगी पेंशन-:

जो इस योजना का हिस्सा है उन्हें मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक टूर पर पेंशन दी जाएगी और यह पेंशन सीधे बैंक खाते में आती है.

पॉलिसी सरेंडर करने पर-:

यदि किसी प्रकार की गंभीर परिस्थितियों है तो सरेंडर करना संभव है नियम अनुसार गंभीर परिस्थितियों का अर्थ पॉलिसीधारक किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाता है तो उसे खरीदी मूल्य की 98% राशी वापिस की जाएगी.

Investment limit doubled for Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

फ्री-लुक पीरड का फायदा-:

इस पॉलिसी में एक सुविधा यह भी है की इसमें फ्री-लुक समय दिया जाता है यदि किसी ने पॉलिसी ली है और वे नियमो से सतुष्ट नही है तो वह LIC को 15 दिनों के अंदर पॉलिसी वापिस कर सकता है और यदि यह ऑनलाइन खरीदी गयी है तो समय 30 दिन का रहेगा पॉलिसी वापिस करने पर स्टाम्प ड्यूटी और अगर किसी पेंशन की किश्त का भुगतान हुआ है तो वह शुल्क घटाकर पूरी राशि वापस कर दी जाएगी.

Investment limit doubled for Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

मृत्यु होने पर-:

अगर पॉलिसी जिसने ली उसके म्रत्यु समय अवधि यानि दस साल से पहले हो जाती है  तो उसके नॉमिनी को खरीदी मुल्य वापस कर दी जाएगी यदि कोई आत्महत्या कर लेता है तो उसके नामिनी को खरीदी का मूल्य वापिस कर दिया जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.