इन 10 बातों से जानिए कैसा रहा मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का जीवन सफर

0

इस बार मध्यप्रदेश मे हुए विधायक के चुनाव मे कॉंग्रेस ने जीत कर अपना पंचम लहराया है इस जीत के साथ कमलनाथ को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया है कमलनाथ जी लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं जानकारी के अनुसार इनहोने 9 अपनी लोकसभा सीट से चुनाव जीता है।

छिंदवाड़ा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कमलनाथ जी पर जनता को काफी भरोसा है इसी भरोसे के चलते उन्होने मुख्यमंत्री का पद हासिल किया है आइये जानते इनके जीवन की कुछ खास बाते॰

1. कमलनाथ जी का जन्म सन् 1946 में उत्तर प्रदेश मे हुआ इनहोने द डून स्कूल से शिक्षा ग्रहण की एवं सेंट जेवियर्स कॉलेज कलकत्ता विश्वविद्यालय से से बीकॉम की डिग्री हासिल की।

2. 1973 मे कमलनाथ जी अल्का नाथ से विवाह के बंधन मे बंधे थे इनके दो बच्चे है जो की दोनों बेटे है।

kamal nath biography

3. इनकी पत्नी अलका नाथ भी राजनीति मे है जानकारी के अनुसार इनहोने लोकसभा का चुनाव भी लड़ रखा है।

4. कमलनाथ जी ने सन् 1980 मे लोकसभा की सीट हासिल की थी ओर यह कॉंग्रेस पार्टी से जुड़े है।

kamal nath biography

5. इनहोने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की लिए लगातार 6 बार चुनाव जीता है जो अपने आप एक मिसाल है।

6.इनका बचपन से ही गांधी परिवार से तालुक रहा है कहा जाता है की कमलनाथ जी ओर संजय गांधी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे।

kamal nath biography

7.कमलनाथ जी बाल विकास परिषद और “मध्य प्रदेश भारत युवक समाज” के अध्यक्ष हैं।

8. उन्होने कई कितबे भी लिखी है जिसमे ndia’s Environmental Concerns, India’s Century, और Bharat Ki Shatabdi, ओर इसके अलावा एक किताब पर्यावरण से जुड़ी है जिसका नाम India’s Environmental Concerns कई कितबे शामिल है।

kamal nath biography

9. यह अधिक अमीर कैबिनेट मंत्री रहें हैं ओर इतना ही नही 2.73 अरब रुपये (INR 2,730,000,000) की संपत्ति है यह एक बड़े बिजनेस के रूप मे भी सामने आए है कहा जाता यह पैसा छिंदवाडा के विकास के लिए खुले दिल खर्चा करते है।

10.जनता ने बड़ी ऊमीद जताई है कमलनाथ जी पर जिसकी बदोलत 17 दिसंबर 2018 को इनहोने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की अब यह जनता की ऊमीद पर खरे उतरे ओर मध्य प्रदेश को तरक्की की ओर ले जाए यही कामना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.