टॉयलेट साफ करने वाला यह शख्स बन गया एयरलाइंस का मालिक, जानिए सफलता की दिलचस्प कहानी

0

सपने देखने से कोई भी किसी को रोक नहीं सकता है. दुनिया में ऐसे कई शख्स हैं, जो छोटा होने के बावजूद भी उनके होसले ओर बड़े सपने देखे. इतना ही नहीं उन्होने अपनी मेहनत एवं जुनून से अपने सपने को पूरा भी कर लिया.

लंदन में रहने वाले काजी रहमान का नाम भी ऐसे ही आम व्यक्ति की लिस्ट मे पहले लिया जाता था, लेकिन जब उन्होंने कामयाबी की इबारत लिखना शुरू किया तो हर कोई हैरान हो गया. एक समय था जब वह प्लेन का टॉयलेट साफ करते थे, लेकिन अब वही काजी खुद की एयरलाइंस को लॉन्च करने जा रहे हैं.

फिरनास एयरवेज लॉन्च करेंगे काजी :-

काजी रहमान की सफलता की कहानी पर यकीन करना हर किसी के लिये मुश्किल है,लेकिन यह कहानी फिल्मी नहीं पूरी तरह सच है. मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार काजी रहमान खुद को हलाल रिचर्ड ब्रेन्सन बुलाते हैं. उन्होने अपनी एयरलाइंस को फिरनास एयरवेज नाम दिया है.

Kazi Rahman owner of airlines

शरियत कानून का पालन :-

उनकी एयरलाइंस में शरियत कानून का पालन करना होगा, आपकी जानकारी के लिए बता दे की शरियत कानून का पालन करने का आशय है कि एयरलाइंस में सभी यात्रियों को इस्लाम के कानून के अंतर्गत आने वाली सभी सुविधाएं दी जाएगी.

जिसके अनुसार एयरलाइंस में शराब का सेवन नहीं कर पाएंगे,यात्रियों की सुविधा को देखते हुये सभी एयरहोस्टेस हिजाब पहनी हुई नजर आएंगी.

Kazi Rahman owner of airlines

टॉयलेट क्लीनर के रूप में काम :-

32 वर्षीय काजी रहमान एक बच्चे के पिता भी बन चुके है. महज 11 वर्ष आयु में 1997 में वह अपने परिवार के साथ ब्रिटेन आए थे. लंदन सिटी एयरपोर्ट पर वह टॉयलेट क्लीनर का काम किया करते थे.

जीवन पर बन चुकी है डॉक्यूमेंट्री :-

कहजा जाता है की बांग्लादेशी मूल के काजी रहमान के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी जारी की है. उनका सपना है की वह ब्रिटेन से यूएई, बांग्लादेश, पाकिस्तान के लिए फ्लाइट शुरू करे.

Kazi Rahman owner of airlines

बड़े सपने की ललक :-

काजी नेनमे शुरुआत से ही अपनी सोच को ऊंची रखा है, क्यो की जब तक बड़ा सोचेंगे नहीं तब तक कुछ बड़ा हासिल नहीं किया जा सकता है. अपनी इसी सोच के चलते उन्होने अपने सपने को पूरा करने में कामयाबी हासिल की.

दो साल से लगे हैं तैयारी में

काजी रहमान को जीवन मे सफलता उनके परफ्यूम के बिजनेस सुन्नामस्क से हुई. लेकिन बीते दो वर्षो से वह अपना पूरा ध्यान एयरलाइंस खोलने में लगा रहे है. फिरनास एयरवेज अपने 19 सीटर विमान को किराए पर भी देने में लगी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.