जानिए प्रभास से बाहुबली बनने तक का सफ़र

0

बाहुबली फिल्म करने के बाद में प्रभास आज उस जगह पर पहुँच गए जहाँ पर उन्हें प्रभास के नाम से कम और बाहुबली के नाम से ज्यादा लोग जानते है और जाने भी क्यों न क्योकिं बाहुबली इतनी सुपरहिट फिल्म रही की बॉक्स ऑफिस में बाहुबली की कामयाबी ने कई रिकार्ड तोड़ डाले है जिसके बाद में बाहुबली हर घर में लोकप्रिय हो गए है प्रभास एक भारतीय फ़िल्म के अभिनेता है जो महत्वपूर्ण रूप से तेलगु सिनेमा में कार्य करते है जिनकी बाहुबली फिल्म भारतीय सिनेमा की इतिहास में सबसे महंगी फिल्म रही है।

प्रभास का जन्म और उनका परिवार

प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजु उप्तपालापाटी है जिनका जन्म 23 अक्टूबर 1979 को हुआ। प्रभास के माता-पिता का नाम यू.सूर्यनारायण राजु उप्तपालापाटी और उनकी पत्नी शिवकुमारी है वह दो भाई और एक बहन है जिसमे से प्रभास सबसे छोटे है उनके एक बड़े भाई प्रमोद उप्पालापाटि और बहन प्रगति है उनके चाचा तेलगु अभिनेता कृष्णम राजू उप्पालापाटि हैं।

प्रभास की शिक्षा

प्रभास ने अपनी स्कूल की पढाई डीएनआर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से की जो भीमवारम में स्थित है। फिर प्रभास ने श्री चैतन्य कॉलेज से प्रोफेशनल इंजिनियर की पढाई हैदराबाद से किय। बचपन से ही बाहुबली प्रभास को लोकप्रिय सुपरहीरो जैसे ही-मैंन,सुपरमैन के बहुत बड़े प्रशंसक थे।

प्रभास के करियर की शुरुआत

बाहुबली प्रभास ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2002 में आई तेलुगु फिल्म ईश्वर हुई । तेलुगु फिल्मों की दुनिया में प्रभास ने अपने कदम इस तरह रखे जिससे सफलता तो मिली पर उतनी नहीं लेकिन साल 2004 में जब वर्षम फिल्म आई जो बॉक्स ऑफिस जबरदस्त हिट रही और इस फिल्म में जहाँ 1 करोड़ रूपए खर्च किए थे। वहां इस फिल्म ने कम से कम 22 करोड़ रूपए की कमाई की फिर उन्होंने अदावी रामुडु और चंक्रम के साथ अपने नाम से और 2 फिल्मो में अपनी पहचान जोड़ी उसके बाद में आई s.s राजमौली की फिल्म छत्रपति जिसमें प्रभास ने बहुत ही जबरदस्त अभिनय किया।

बाहुबली से जुडी कुछ दिलचस्प बातें

• प्रभास की पहली हिंदी फिल्म प्रभुदेवा की एक्शन जैक्शन जिसमे उन्होंने कैमियो किया है।

• प्रभास को बाहुबली के लिए 1.5 करोड़ रूपए जिम इक्विपमेंट्स फिल्म निर्माता की और से गिफ्ट किए गए थे। क्योकि वह प्रभास को मनचाहे रूप में देखना चाहते थे जिसके लिए उन्हें नहीं ही ज्यादा वजन बढ़ाना था और नहीं मोटा दिखना था।

• प्रभास की ट्रेनिंग लक्ष्मण रेड्डी ने करवाई थी।

• प्रभास को राजकुमार हिरानी की फिल्में देखने का काफी शौक है इस लिए उन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस और 3 इडियट्स लगभग 20 बार देखी है।

• फिल्म बाहुबली के लिए प्रभास ने 300 दिन तक शूटिंग की।

• बाहुबली फिल्म में प्रभास को दो किरदार निभाने थे जिसमे से एक का वजन 95 किलों और दुसरे में 80 से 85 के बीच और इसके लिए प्रभास को पुरे 3 साल तक इन किरदारों के जैसा ही दिखाई देना था।

• प्रभास ने बाहुबली बनने के लिए तलवारबाजी,किक- बॉक्सिंग,कुंग-फु और हॉर्स राइटिंग सीखी।

• प्राभस के अनुसार वह कभी भी आर्ट फिल्म्स या समानांतर सिनेमा नहीं करना चाहते थे उन्हें हमेशा ही कमर्शियल फिल्मे ही करेगें।

• प्रभास में बाहुबली को-स्टार अनुष्का शेट्टी के साथ सबसे ज्यादा पंसद किया जाता है.

• बाहुबली प्रभास कहते है की जो सिनेमा में लगातार 10 सालो तक टॉप पर रहे वही नंबर वन कलाकार कहलाने के काबिल होता है।

• बाहुबली के दौरान प्रभास ने कोई फिल्म साइन नहीं की थी।

बाहुबली की लव स्टोरी

कुछ टाइम पहले अनुष्का शेट्टी के साथ प्राभस के अफेयर की खबर सुनने में आई थी अनुष्का शेट्टी ने 2005 में तेलुगु फिल्म से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी लेकिन इस के बाद  उन्होंने अपने पैर इंडस्ट्रीज में जमा लिए इंडस्ट्रीज में काम करते-करते उनकी बाहुबली प्रभास के साथ रोमांस की चर्चा बढ़ने लगी।

बाहुबली शादी के बंधन में बंध जाएंगे

खबरों के अनुसार पता चला है की प्रभास इस साल के दिसंबर महीने में शादी के पवित्र बंधन में बंधने की तैयारी में है वैसे तो प्राभस की मंगेतर के बारे में हमे ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन मिडिया के अनुसार प्रभास अरेंज मैरिज करने वाले है जो की न कोई एक्ट्रेस है और न ही फ़िल्मी बैकग्राउंड क्योकि यह लड़की प्रभास के रिश्तेदार ही है और वहा प्रभास से 10 साल छोटी है और अभी इंजिनीयरिंग की पढाई कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.