कभी काला रंग देखकर रोती थी ये लड़की, मॉडल बनकर रंग के भेदभाव पर आवाज उठाती हैं

0

अधिकतर यही माना जाता है कि जिसका रंग गोरा है वो ही सुन्दर है लेकिन ऐसा कुछ भी नही है. हमेशा ही रंग से इन्सान की पहचान नही होती है, उसका स्वभाव और उसके कार्य पर सब निर्भर करता है. आज हम आपकी एक ऐसी लड़की के बारे में बता रहे जिसको काले होने पर गर्व है.

इस लड़की का नाम याकिम गैटवेच है, इनका रंग भगवान का दिया हुआ वरदान है और अपने रंग से अधिक मोहब्‍बत भी करती है. 24 साल की इस मॉडल इंस्टाग्राम पर 965,000 फॉलोअर्स हैं और यह एक एडवोकेट भी हैं जो सांवले लोगों के साथ रंग के हो रहे भेदभाव पर आवाज उठाती हैं.

काला रंग उनके लिए लकी है-:

model nyakim loved by your color

याकिम को काले रंग से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है. उनका कहना है की मेरे लिए यह डार्क कलर बेहद लकी है. इनको अपने रंग के उपर काफी नाज है. उनके लिए उनका काला रंग कोई अभिशाप नही है, उनकी इसी सोच ने इन्टरनेट पर धूम मचा रखी है.

एक समय पेट भरने के लिए पैसे नही थे-:

model nyakim loved by your color

इनका बचपन यूथोपिया और केन्या के रिफ्यूजी कैम्पों में बिता है. याकिम कहती है कि एक समय ऐसा भी था, जब मेरे पास पेट भरने के लिए खाना नहीं था और यहाँ तक पानी भी पीने को नही मिलता था. 14 साल की उम्र में याकिम अमेरिका चली गईं.

सबके सवाल सुनकर याकिम बहुत रोती थी-:

model nyakim loved by your color

अमेरिका में याकिम स्कूल जाने लगी तो क्लास के बच्चो ने यह सवाल खड़े कर दिए कि तुम नहाती नही हो क्या और तुम्हारे चेहरे का कालापन क्या धूल और गंदगी की वजह से है. यह सब सुनकर याकिम बहुत रोती थी.

याकिम का कहना-:

model nyakim loved by your color

याकिम को अब इस बात की खुशी है कि वह मॉडलिंग में अपना मुकाम बना पाईं. याकिम का कहना था की हमें खुद से प्यार करना चाहिए, फिर चाहे हम गोरे हों या काले याकिम को ‘क्वीन ऑफ डार्क’ का नाम किसी और से नही बल्कि इन्टरनेट से मिला है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.