जीवन की सच्चाई से सामना कराती है, बाप-बेटे पर बनी ये 5 फिल्मे

0

हाल ही में फिल्म 102 नोट आउट रिलीज हुई है इस फिल्म में बाप और बेटे के रिश्ते को बखूबी दर्शाती है इस फिल्म में 75 साल के बाद एक पिता अपने बेटे को एक बार फिर चलना सिखाता है उसके लिए लोरियां गाता है उसे हंसना सिखाता है उसे जीना सिखाता है वह अपने बेटे बाबू को एक बार फिर बड़ा करता है.

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्मे बनी है जिसमे बाप बेटे के रिश्ते को बखूबी परदे पर दर्शाया गया है यह फिल्मे सोचने पर मजबूर कर देती है की आखिर हम गलत कहा है देखा जाए पिता और बेटे एक दोस्त की तरह होते है पिता के कंधो पर चढ़कर बच्चे अक्सर घुमा करते है आज हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मे लेकर आए जिसे आप अपने पापा के साथ बैठकर देखेंगे तो बहुत कुछ सिखने को मिलेगा आइये जानते उन फिल्मो के बारे में.

पा-:

movies to watch with dad and son

साल 2009 में अमिताभ, अभिषेक और विद्या बालन स्टारर एक फिल्म ‘पा’ आई जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े इस फिल्म में पिता और बेटे के एक अनोखे रिश्ते को दिखाया गया जिसमे बेटा बिमारी से ग्रस्त रहता है बेटे और पिता और बेटे की अनोखी कहानी जरुर देखना चाहिए.

रिश्ते-:

movies to watch with dad and son

इस फिल्म ने भले ज्यादा कमाई नही की हो लेकिन फिल्म ने लाखो लोगो की सोचो को बदला है इस फिल्म में पिता ने कठिनाईयों से जूझकर एक सिंगल फादर के तौर पर अपने बच्चे को अच्छी परवरिश दी जाती है इस फिल्म को सभी ने खूब पसंद किया यह फिल्म बाप बेटे के रिश्ते को बखूबी दर्शाती है.

विरुद्ध-:

movies to watch with dad and son

सन 2005 में बनी फिल्म ‘विरुद्ध में अमिताभ अपने बेटे जॉन अब्राहम की मौत के लिए सिस्टम से लड़ जाने की कहानी है यह फिल्म में अपने बेटे की हत्या को साबित करके उससे न्याय दिलाने के लिए एक पिता ने किस तरह से संघर्ष किया है वह इस फिल्म दर्शाया गया.

बागबान-:

movies to watch with dad and son

यह फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है फिल्म में अमिताभ के चार बेटे रहते है जिनकी परवरिश अमिताभ बखूबी करते है लेकिन जब बेटो की बारी आती है साथ देने की  तो वह अपने माता-पिता को दुखी करते है इस फिल्म ने सभी की आँखे खोल दी थी.

102 नोट आउट-:

movies to watch with dad and son

निर्देशक उमेश शुक्ल की फिल्म 102 नॉट ऑउट’ सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई  है इस फिल्म में लीड किरदारों में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर हैं इस फिल्म 75 साल के बाद पिता अपने बेटे चलना वह हसना सिखाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.